Rajasthan

कांग्रेस फिर राजस्थान में करेगी चिंतन, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी समेत तमाम बड़े नेता आयेंगे

जयपुर. पांच राज्यों में करारी हार के बाद अब आखिरकार कांग्रेस चिंतन शिविर (Congress chintan shivir) आयोजित करने जा रही है. ये शिविर 9 साल बाद फिर राजस्थान में होगा. राजस्थान के उदयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) का ये चिंतन शिविर आगामी 14 से 16 मई तक होगा. इस शिविर में पांच राज्यों मे हार की समीक्षा से अधिक गुजरात समेत आने वाले चार राज्यों में चुनाव की रणनीति और बदलते माहौल में कांग्रेस में संगठानात्मक और रणनीतिक बदलाव पर चर्चा होगी.

इस चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और दिग्गज भाग लेंगे. इससे पहले 2013 में जयपुर में कांग्रेस का  चिंतन शिविर आयोजित किया गया था. तब कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में सौंपने का फैसला हुआ था. तब राहुल गांधी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. इस बार फिर उदयपुर के  चिंतन शिविर में कांग्रेस कुछ बड़े फैसले कर सकती है.

शिविर में बदलावों पर होगी चर्चा
इनमें पार्टी को संक्रमण काल से बाहर निकालने के लिए जरुरी संगठनात्मक बदलाव और पार्टी की चुनावी रणनीति तथा प्रबंधन में बदलाव को लेकर फैसले होने की संभावना जताई जा रही है. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस का फोकस रहेगा कि देश में बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और बीजेपी की चुनाव कैम्पन की खास रणनीति से मुकाबला करने के लिए पार्टी की चुनावी कार्यशैली में क्या जरुरी बदलाव होने चाहिये.

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं
शिविर में खास फोकस गुजरात पर रहेगा. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात में 2017 में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दी थी. लेकिन इस बार गुजरात में कांग्रेस की चुनौती बीजेपी तो है ही आम आदमी पार्टी का बढ़ता प्रभाव भी है. गुजरात के अलावा राजस्थान, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

उदयपुर में हुई थी गोपनीय बैठक
चिंतन शिविर में एक सत्र पांच राज्यों में चुनावी हार की समीक्षा पर भी हो सकता है. इस समीक्षा के जरिये ये कोशिश होगी कि कैसे पुरानी गलतियों में सुधार कर जरुरी रणनीतिक बदलाव किये जायें. सूत्रों का ये भी दावा कि पिछले महीने ही कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं ने उदयपुर में एक गोपनीय बैठक भी की थी.

रघु शर्मा को विशेष दायित्व सौंपा गया है
दरअसल उदयपुर गुजरात के नजदीक है. कांग्रेस नेतृत्व की कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 2024 में अगर रोकना है तो इस जंग की शुरुआत 2022 में गुजरात से की जाए. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा हैं. रघु शर्मा पहले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री थे. गुजरात में पार्टी को चुनाव से पहले मुकाबले में खड़ा करने के लिए रघु शर्मा को विशेष दायित्व सौंपा गया है.

पिछली बार गुजरात की जिम्मेदारी गहलोत के पास थी
पिछली दफा ये जिम्मेदारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास थी. लेकिन गहलोत को देर से जिम्मेदारी मिली. इसके बावजूद कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. गहलोत ने अपनी रणनीतिक सूझबूझ से ही पार्टी को बीजेपी के साथ कड़े मुकाबले में ला खड़ा किया था.

आपके शहर से (जयपुर)

  • राजस्थान का सबसे चर्चित बाघ ST-6 हुआ खामोश, पर्यटकों को सबसे ज्यादा साइटिंग दी थी

    राजस्थान का सबसे चर्चित बाघ ST-6 हुआ खामोश, पर्यटकों को सबसे ज्यादा साइटिंग दी थी

  • एक चिता में डॉक्टर सतीश पूनिया के परिवार का अंतिम संस्कार, सदमे में बेसुध हुई मां, खामोश रहे पिता

    एक चिता में डॉक्टर सतीश पूनिया के परिवार का अंतिम संस्कार, सदमे में बेसुध हुई मां, खामोश रहे पिता

  • Alia Bhatt ने दिया सरप्राइज, शादी के 6 दिन बाद ही पहुंचीं राजस्थान, फिर से करेंगी 'शादी'

    Alia Bhatt ने दिया सरप्राइज, शादी के 6 दिन बाद ही पहुंचीं राजस्थान, फिर से करेंगी ‘शादी’

  • दावानल: राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आखिर क्यों धधक रहे हैं जंगल? जानें असली वजह

    दावानल: राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आखिर क्यों धधक रहे हैं जंगल? जानें असली वजह

  • राजस्थान रोडवेज करोड़ों के घाटे के बावजूद नहीं बढ़ायेगी किराया! आराम से बेफिक्र होकर करें सफर

    राजस्थान रोडवेज करोड़ों के घाटे के बावजूद नहीं बढ़ायेगी किराया! आराम से बेफिक्र होकर करें सफर

  • RPSC Exam: AAO और केमिस्ट एग्जाम के लिए कल से शुरू होगा ऑनलाइन करक्शन, 28 और 29 मई को है परीक्षा

    RPSC Exam: AAO और केमिस्ट एग्जाम के लिए कल से शुरू होगा ऑनलाइन करक्शन, 28 और 29 मई को है परीक्षा

  • पंजाब में राजस्थान के 7 लोगों की दर्दनाक मौत; दादी ने बताया हादसे से पहले क्या हुई थी बात

    पंजाब में राजस्थान के 7 लोगों की दर्दनाक मौत; दादी ने बताया हादसे से पहले क्या हुई थी बात

  • राजस्थान से हिमाचल घूमने गये भाई-बहन के परिवारों की कार नहर में गिरी, 7 की मौत; मचा कोहराम

    राजस्थान से हिमाचल घूमने गये भाई-बहन के परिवारों की कार नहर में गिरी, 7 की मौत; मचा कोहराम

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे ने कराया प्री-वेडिंग शूट, फिर शादी से ठीक एक दिन पहले ठुकरा दिया रिश्ता

    सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे ने कराया प्री-वेडिंग शूट, फिर शादी से ठीक एक दिन पहले ठुकरा दिया रिश्ता

  • देवा गुर्जर हत्याकांड: 2 और नये किरदारों के नाम आये सामने, लगातार बढ़ रही है आरोपियों की संख्या

    देवा गुर्जर हत्याकांड: 2 और नये किरदारों के नाम आये सामने, लगातार बढ़ रही है आरोपियों की संख्या

Tags: Congress politics, Jaipur news, Rajasthan news, Sonia Gandhi, Udaipur news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj