काइली जेनर ने श्रीदेवी के लुक को किया कॉपी, तो फैंस बोले- ‘बॉलीवुड अपने वक्त से आगे था’

श्रीदेवी (Sridevi) के एक पुराने फोटोशूट की तस्वीरें हाल में सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी कुछ तस्वीरों को काइली जेनर (Kylie Jenner) के लेटेस्ट फोटोज के साथ साझा किया है. श्रीदेवी के फैंस इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हुड वाली चेनमेल के साथ सिल्वर टॉप को काइली जेनर ने हाल में एक इवेंट में पहना था, जो वास्तव में एक इंडियन डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए आउटफिट से प्रेरित है, जिसे श्रीदेवी ने कभी पहना था.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों सेलेब्स के लुक की तुलना करते हुए एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें श्रीदेवी के तस्वीर को 1990 का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा 2022 का है. काइली और श्रीदेवी के तस्वीरों को शेयर करते हुए एक फैन ने कैप्शन में लिखा, ‘यह इस बात का सबूत है कि श्रीदेवी स्टाइल और फैशन को समझने के मामले में अपने समय से काफी आगे थीं.’ श्रीदेवी और काइली दोनों ही शानदार सिल्वर टॉप में आकर्षक काउल नेक और हुड के साथ दिखाई दे रही हैं.

(फोटो साभार: Instagram@proudsridevianz)
दोनों की चेनमेल को एक-जैसे हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ दिखाया गया है. श्रीदेवी की ड्रेस को एक भारतीय फैशन डिजाइनर ने तैयार किया था, जबकि काइली की ड्रेस को कथित तौर पर एक स्पेनिश डिजाइनर ने बनाया था. श्रीदेवी का ग्लैमरस लुक कथित तौर पर Xerxes Bhathena ने क्रिएट किया था, जिन्होंने 90 के दशक में पूजा भट्ट सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स के लिए ड्रेस डिजाइन की थीं.
श्रीदेवी और काइली जेनर के लुक की हो रही तुलना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काइली ने जो ड्रेस सिंगर-ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के साथ नाइट आउट के लिए पहनी थी, वह कथित तौर पर फैशन डिजाइनर Paco Rabanne के 1997/98 के फॉल-विंटर कलेक्शन से है. फैशन से जुड़े एक इंस्टाग्राम पेज ने सबसे पहले लोगों को बताया कि काइली का लुक श्रीदेवी के पहनावे से मिलता-जुलता है.

(फोटो साभार: Twitter)
नेटिजेंस ने श्रीदेवी के पहनावे को बताया बेहतर
एक ट्विटर अकाउंट से काइली और श्रीदेवी के लुक्स के कोलाज के साथ एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें कहा गया है, ‘जब बॉलीवुड अपने समय से बहुत आगे था. श्रीदेवी जी इसमें अव्वल हैं.’ दिवंगत एक्ट्रेस के कई फैंस ने ऑनलाइन साझा की गई तस्वीरों पर कमेंट किया है और श्रीदेवी के लुक की प्रशंसा की है. बता दें कि श्रीदेवी का साल 2018 में दुबई में निधन हो गया था. वे 54 साल की थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sridevi
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 23:03 IST