रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस में पत्थरबाजी, दो यात्री घायल.

Agency: Bihar
Last Updated:February 24, 2025, 12:18 IST
Gaya News: बिहार में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव किया गया है जिसमें दो यात्री को चोट लगी है. घटना रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में गया जंक्शन के पास घटी.बदमाशों की पत्थरबाजी में बोगी की एक खिड़की का …और पढ़ें
रांची पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी में दो यात्री घायल.
हाइलाइट्स
रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ विवाद. बदमाशों ने बिहार के गया जंक्शन से पहले उतरकर ट्रेन पर की पत्थरबाजी. जन शताब्दी ट्रेन पर हमले में 2 यात्री को लगी चोट, खिड़की की कांच भी टूटे.
गया. रांची से पटना जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में बीती देर रात कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी की. इस पत्थरबाजी के दौरान ट्रेन के खिड़की का कांच भी टूट गया, जबकि पत्थरबाजी में दो यात्री को भी चोट लगी.यह पूरी घटना गया जंक्शन से पहले ईश्वर चंद्र हॉल्ट के पास के पास हुई.बताया जा रहा के कि ट्रेन में पहले से कुछ बदमाश चढ़ गए थे और रिजर्व सीट पर कब्जा जमाए बैठे थे. जब वास्तविक टिकट वाले यात्रियों ने सीट खाली करने के लिए कहा तो एक स्टेशन तक मैनेज करने के नाम पर बैठे रहे, लेकिन बाद में यह विवाद बढ़ गया. इसके बाद बदमाशों ने ईश्वर चंद्र हॉल्ट पर उतरकर ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. फिलहाल पूरे मामले को लेकर अब रेल पुलिस जांच में जुट गई है और बदमाशों की पहचान कर रही है.
बता दें कि रांची से पटना जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में गोमो स्टेशन पर यात्री चढ़े थे जिनकी पहले से ही रिजर्व सीट थी. लेकिन कुछ बदमाश पहले से ही सीट पर कब्जा जमाए हुए थे. जब उन्हें हटने के लिए कहा गया तो बदमाशों ने अगले स्टेशन उतरने के लिए कहा और एक सीट पर बैठने के लिए मैनेज करने को कहा.जब अगले स्टेशन पर भी बदमाश नहीं उतरे तो दोनों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया और बदमाशों ने ईश्वर चंद्र हॉल्ट पर ट्रेन को वैक्यूम कर दिया.उसके बाद बदमाश ट्रेन से नीचे उतर गये ओर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी . इस पत्थरबाजी में बोगी के एक खिड़की का कांच टूट गया और 2 यात्रियों को चोट लगी
रेल यात्री राजीव कुमार ने बताया कि वह गोमो से जन शताब्दी में सवार हुए थे. उनकी रिजर्व सीट पर पहले से दो युवक बैठे हुए थे. जब यात्री ने अपनी सीट पर बैठने के लिए उसको हटाने की कोशिश की तो बदमाशों ने कहा कि हम एक स्टेशन बाद उतर जाएंगे, अभी मैनेज कर लीजिए. जब वह बदमाश अगले स्टेशन पर नहीं उतरे तो यात्री ने उसे हटाने की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद बदमाशों ने ट्रेन के अंदर ही गाली गलौच शुरू कर दी और गया जंक्शन से पहले ईश्वर चौधरी हॉल के पास वैक्यूम कर नीचे उतर गये.इसके बाद इन बदमाशों ने ट्रेन पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके कारण खिड़की का कांच भी टूट गया और दो यात्री को भी चोट लगी. रेल यात्री ने कहा कि इसके शिकायत 139 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
First Published :
February 24, 2025, 12:18 IST
homebihar
रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, बोगी की खिड़की टूटी, 2 घायल