कार के बोनट पर लिखा डायलॉग, बन गया ‘शोले’ का सबसे सुपरहिट सीन, ‘नकली’ टंकी पर खुद चढ़े थे धर्मेंद्र?

नई दिल्ली. बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में से एक फिल्म ‘शोले’ का एक-एक डायलॉग और गाना शायद ही कोई भूला होगा. आज भी हम अपनी असली जिंदगी में ‘शोले’ के तमाम डायलॉग को दोहराते रहते हैं. टीवी पर जब भी या फिल्म आती है तो सिनेमा प्रेमी इसे देखने से नहीं चूकते. फिल्म में धर्मेंद्र की हेमा मालिनी के साथ शरारत हो या अमिताभ और गब्बर का किरदार, एक-एक किरदार को देख लगता है मानो ये कल की ही बात हो. फिल्म के बनने की कई कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन आज आपको फिल्म का वो अनसुना किस्सा सुनाते हैं, जिसके बारे में शायद 80 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे.
फिल्म के स्टार कास्ट से जुड़े तो आपने कई मजेदार किस्से सुने होंगे, लेकिन आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो फिल्म के फेमस डायलॉग और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म क फेमस टंकी से जुड़ी है. क्या है वो अनसुना किस्सा, चलिए आपको बताते हैं…
‘शोले’ में अहमद की भूमिका निभाने वाले एक्टर सचिन पिलगांवकर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचकर वो बताया, जो आजतक किसी को पता ही नहीं था. उन्होंने रिवील किया कि इस फिल्म का सबसे बड़ा सुपरहिट सीन लेखक ने सड़क पर खड़े होकर कार के बोनट पर लिख दिया था. इतना ही नहीं हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनी जान को भी दांव पर लगा दिया.

शोले साल 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी.
सचिन पिलगांवकर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र हेमा मालिनी पर पूरी तरह से लट्टू थे. वह किसी भी तरह उन्हें इंप्रेस करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि फिल्म में जिस टंकी पर धर्मेंद्र चढ़े वह असली नहीं बल्कि नकली थी. वह इतनी ऊंची भी नहीं थी उसे थोड़ी सी ऊंचाई पर बनाया गया था. इस पर चढ़कर उन्होंने वह डायलॉग बोला- ‘कूद जाऊंगा…फाड़ जाऊंगा…’
एक्टर ने बताया कि निर्देशक और लेखक को यह नहीं पता था कि है फिल्म का सबसे सुपरहिट सीन साबित होगा, लेकिन इस सीन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे वह कभी नहीं भूल सकते. दरअसल, हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए धर्मेंद्र टंकी पर अपने दोनों पैर बाहर कर खड़े हो गए थे. इसके चलते निर्माता निर्देशक और अन्य सभी कलाकारों को उनके गिरने का खतरा सता रहा था. सभी ने उन्हें पीछे रहने को कहा लेकिन धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कुछ नहीं होगा. हालांकि, यह सब करने का भी हेमा मालिनी पर कोई असर नहीं पड़ रहा था और धर्मेंद्र थे कि उन पर लाइन मारे जा रहे थे.
फिल्म ‘शोले’ 48 साल पहले रिलीज हुई थी चलिए अब हम टंकी वाले सीन के लिखे जाने की बात करते हैं. फिल्म के लेखक जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के बारे में पूरी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि वह कार से एयरपोर्ट जा रहे थे. वह कलम हमेशा अपने साथ रखते थे. कार में लिखने के दौरान टंकी पर चढ़ने वाला सीन पूरा नहीं हुआ था. वह जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे उन्हें अचानक कुछ समझ आया और उन्होंने कागज को कार के बोनट पर रखकर ही टंकी वाला सीन लिख डाला. उन्होंने बताया कि पीछे से आवाज आ रही थी कि जल्दी से अपना बोर्डिंग पास दिखाइए… वरना आपकी फ्लाइट मिस हो जाएगी. उसके बावजूद उन्होंने चलते-चलते बोनट पर ही वह सीन पूरा किया.
.
Tags: Dharmendra, Entertainment Special, Hema malini, Sholay
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 08:31 IST