काले कपड़े पहनकर MLA बलजीत यादव ने सुबह से शाम तक लगाई दौड़, जानें क्या है मामला

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) ने राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में ऐलान किया कि वह शुक्रवार को सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक काले कपड़े पहन कर दिन भर जयपुर के सेंट्रल पार्क में वे दौड़ लगाएंगे. वादे के मुताबिक, बलजीत यादव अपने समर्थकों के साथ दौड़े. दोपहर 5 बजे तक विधायक यादव सेंट्रल पार्क के 10 चक्कर लगाने के साथ कुल 50 किलोमीटर की दौड़ लगाई. हरकत में आए प्रशासन ने सेंट्र्ल पार्क के हर गेट पर एंबुलेंस तैनात की. बड़ी संख्या में अन्य विधायक समर्थक भी सेंट्रल पार्क पहुंच गए. जलदाय मंत्री महेश जोशी उन्हें मनाने के लिए सेंट्रल पार्क पहुंचे लेकिन यादव नहीं माने.
यादव की सरकार से 2 मांग हैं. पहली मांग यह है रीट भर्ती परीक्षा के मास्टरमाइंड राम कृपाल मीणा को जयपुर में रीट के दफ्तर में स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाने वाले जयपुर के जिला कलेक्टर को सरकार निलंबित कर कार्रवाई करे. दूसरी मांग यह है कि सीकर की जिस गुरुकुल यूनिवर्सिटी का बिल सरकार ने फर्जी बिल्डिंग की रिपोर्ट की वजह से वापस लिया, फर्जी रिपोर्ट देने वाले कुलपति और उनकी अगुवाई वाली कमेटी के खिलाफ सरकार कार्रवाई करें.
नकल विरोधी बिल पर नाराज हो गए थे विधायक
दरअसल राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को नकल विरोधी बिल पास हुआ. बिल पर चर्चा के दौरान बलजीत यादव का गुस्सा फूट पड़ा. यादव ने कहा कि बेरोजगारों के साथ ठगी हो रही है. जिन जिन पेपर माफियाओं ने पेपर बेचा और उनको रीट के स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी दी गई उन अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए नकल विरोधी कानून के तब तक कोई मायने नहीं जब तक कि सरकार ने इन दो मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करती.
ये भी पढ़ें: Shocking! पिता ने खुशी-खुशी बेटी को किया था घर से विदा, ससुराल पहुंचते ही मौत
विधायक बलजीत यादव सेंट्रल पार्क में दौड़ने से पहले फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने कहा, “मैं सरकार के खिलाफ रोष तो प्रकट कर ही सकता हूं, इसलिए खुद को कष्ट देकर सरकार को बताना चाहता हूं कि प्रदेश का युवा कितना पीड़ित है. प्रदेश सरकार नौकरी दे नहीं रही है तो ये युवा बेरोजगार कहां जाएंगे? राजस्थान के युवा की नौकरी पर डाका क्यों डाला जा रहा है?’ लाइव के दौरान यादव रोते हुए बोले- मैं गुंडों से नहीं लड़ सकता, इसलिए अपना गुस्सा जाहिर रहा हूं. उन्होंने आगे कह, “पार्टियां जानती हैं कि अकेला विधायक कुछ नहीं कर सकता. न सरकार बना सकता, न बिगाड़ सकता. उसकी कोई औकात नहीं.”
यादव को रोकने के लिए मंत्री महेश जोशी ट्रैक पर बैठे
विधायक बलजीत यादव को दौड़ने से रोकने के लिए जलदाय मंत्री महेश जोशी ट्रैक पर ही बैठ गए. इस पर यादव ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है और इसे पूरा कर के ही दम लेंगे. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई एमएलए सेंट्रल पार्क पहुंचे. कई नेताओं ने विधायक को दौड़ने से रोका लेकिन वह नहीं माने.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news