‘कितने लोग डेट पर चाकू ले जाते हैं…’ काजोल ने उन प्रेमियों पर कसा तंज, जो पेड़ों पर उकेरते हैं प्रेमिकाओं का नाम
नई दिल्ली: एक्ट्रेस काजोल अपने मजेदार और अनोखे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मशहूर हैं. उन्होंने रविवार 21 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिलचस्प विचार साझा किए. एक्ट्रेस ने पेड़ों पर अपना नाम उकेरने वाले प्रेमियों पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘जब मैं किसी पेड़ पर प्रेमिकाओं के नाम उकेरे हुए देखती हूं, तो यह मुझे क्यूट नहीं लगता. मुझे यह अजीब लगता है, आखिर कितने लोग डेट पर चाकू ले जाते हैं.’
काजोल पिछली बार ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने 20 अप्रैल को अपनी बेटी निसा 21वां जन्मदिन मनाया. ‘कुछ कुछ होता है’ फेम एक्ट्रेस ने सुपरस्टार अजय देवगन से 1999 में शादी की थी. वे दो बच्चों बेटी निसा और बेटा युग के माता-पिता हैं. काजोल ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में देवयानी और वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाई. एक्ट्रेस के अगले प्रोजेक्ट की लिस्ट में ‘सरजमीं’, ‘दो पत्ती’ और ‘मां’ शामिल हैं.
(फोटो साभार: Instagram@kajol)
काजोल की गिनती बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में होती है. वे कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. वे फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पांच बार अपने नाम कर चुकी हैं. उन्हें 2011 में भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था. काजोल के मम्मी-पापा तनुजा और शोमू मुखर्जी भी फिल्मी दुनिया की चर्चित शख्सियतें हैं. वे जब स्कूल में थीं, तब 1992 की फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था. बाद में, उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरी तरह फिल्मी दुनिया में रम गईं.
.
Tags: Kajol, Kajol Devgn
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 17:30 IST