किरोड़ी लाल मीणा ने इस बड़े नेता को बताया मौकापरस्त, बोले – भाजपा बनाएगी हैट्रिक | Rajasthan Kirodi Lal Meena called this Big Leader an Opportunist said BJP will make a hattrick

Kirodi Lal Meena a Big Claim : किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ा दावा किया। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा भाजपा देश में ही नहीं राजस्थान में हैट्रिक बनाएगी। इसी के साथ राजस्थान के एक बड़े नेता को मौकापरस्त बताया। नेता नाम सुनकर सभी हैरान रह गए।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इशारों-इशारों में किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल कस्वां पर तंज कसा है। दौसा जिला अस्पताल में किरोड़ी लाल मीणा अपने किसी परिचित से मिलने गए थे। इसके बाद मीडिया से रुबरू होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने उनके तीखे व सीधे सवालों का जवाब दिया।
राजस्थान की पानी की समस्या दूर
ERCP और यमुना जल समझौते पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा इस समझौते से प्रदेश की पानी की समस्या दूर हो गई है। जिस पर कांग्रेस ने बीते 5 साल राजनीति कर रही थी। पर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मसले का हल मिनटों में निकल दिया।
बड़ी न्यूज, अब Rs 2000 के नोट इन दो स्थानों पर बदलें, पर कुछ फोर्मलिटी है जरूरी
जनता का मन भाजपा के संग
बेरोजगार युवाओं पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा राजस्थान के 67 लाख युवाओं के साथ पिछली सरकार ने धोखा किया था। पर जैसे ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो उसे पर तेज एक्शन दिखाई दे रहा है। डबल इंजन सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं कि जनता का मन भाजपा के साथ दिखाई दे रहा है।
राजस्थान के इस जिला कलक्टर ने सबकी छुट्टियां की निरस्त दी चेतावनी, सुनकर अलर्ट हो गए अफसर-कर्मचारी