Entertainment
किले की तरह दिखता है 700 एकड़ में फैला ये स्कूल, 23 साल पहले हुई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' की शूटिंग

La Martiniere College Lucknow: लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज को यूपी का सबसे खूबसूरत स्कूल माना जाता है. यह 700 एकड़ में फैला हुआ है. वहीं, इसकी इमारत फ्रेंच शैली से बनी है. इस स्कूल में गदर एक प्रेम कथा समेत कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. ( रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत)