किसानों की मांग पर चर्चा को सरकार तैयार, 3 केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ में करेंगे बातचीत
नई दिल्ली. पंजाब और नोएडा में किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार उनकी मांगों पर विचार करने को तैयार है. पंजाब के आंदोलन कर रहे किसानों से बात करने के लिए केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ जाएंगें. केंद्र सरकार की तरफ से पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय चंडीगढ़ जाएंगे. उम्मीद है कि तीनों केंद्रीय मंत्री आज देर शाम किसानों से बात करेंगे. इसके लिए ये सभी चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. पंजाब सहित देश के किसान संगठन अपनी मांगों के समर्थन में 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. जिसकी तैयारियां तेज कर दी गईं हैं.
किसान संगठनों ने कहा कि 13 फरवरी तक अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो वे दिल्ली रवाना होंगे. किसान 13 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिये रवाना होंगे. गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर भारी जाम देखा गया. इसके चलते इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसानों के संसद के घेराव के लिए दिल्ली की ओर बढ़ने से सरिता विहार में कई दोपहिया और चार पहिया वाहन जाम में फंस गए, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
दिल्ली-नोएडा हाईवे पर भी बड़ी संख्या में वाहनों के जाम में फंसे होने की सूचना है. इसके कारण यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है और लोगों को कुछ मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सीमा प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ भारी सुरक्षा बल पहले से ही तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवरोधक लगाए गए हैं.
.
Tags: Farmer, Farmer Agitation, Farmer leader, Punjab news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 17:21 IST