कीजिए लेकसिटी के शाही होटल्स की सैर,11 लाख रुपए है एक दिन का किराया,यहीं हुई थी इन हस्तियों की शादी

रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर की बात ही अलग है. झीलों का शहर और अरावली की पहाड़ियां यहां के सौंदर्य को बढ़ा देती हैं. राजशाही शान का ये शहर अपनी खास पहचान रखता है. इसलिए घूमने के लिए ये जगह बहुत शानदार है. यहां पर आप पूरे ठाठ बाट से छुट्टियां बिता सकते हैं. हम आपको उदयपुर शहर की ऐसी पांच लग्जरी होटल के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आपको महलों में रहने का एहसास होने वाला है. हम बात कर रहे हैं उदयपुर की फाइव स्टार होटल की जिनका किराया लाखों में होता है.
द ताज लेक पैलेस
उदयपुर शहर की पिछोला झील में यह खास द ताज लेक पैलेस होटल सफेद संगमरमर से बनी हुई है. पिछोला झील में बनी होने के कारण इस होटल की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कभी यह महल था और इसमें राज परिवार रहता था. लेकिन अब ये ताज ग्रुप का होटल है. यहां पर कई लग्जरी रूम आपकी छुट्टियों को और भी यादगार बना सकते हैं. विदेशी मेहमान खासतौर पर इस होटल में रुकना पसंद करते हैं. किराए की बात की जाए तो यहां एक कमरे का किराया 50 हज़ार से लेकर 11 लाख रुपए तक है.
द उदय विलास होटल
उदय विलास होटल पिछोला झील के किनारे बनी सबसे खूबसूरत होटल में से एक है. यह होटल बॉलीवुड सितारों की भी पहली पसंद है. इसमें कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट मूवी ‘ ये जवानी है दीवानी’ फिल्म की भी शूटिंग यहां हुई थी अगर एक दिन के किराए की बात की जाए तो 28 हजार रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक के रूम एविलेबल हैं.
द लीला पैलेस
उदयपुर शहर की सबसे खूबसूरत होटल में से एक लीला पैलेस है. इसमें बना शीश महल सभी को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है. यहां का रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी लग्जरी है. यहां पर हाल ही में आम आदमी नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी हुई थी. यहां एक कमरे का एक दिन का किराया 25 हज़ार रुपए से 3 लाख रुपए तक है.
ताज फतह प्रकाश होटल
उदयपुर शहर के सिटी पैलेस के एक हिस्से में बनी हुई यह होटल शहर की सबसे रॉयल होटल में से एक मानी जाती है. मेवाड़ की रॉयल फैमिली भी इसी होटल के नजदीक रहती है. यहां का हेरिटेज आज भी इस तरीके का है जैसे सैकड़ों वर्ष पहले राजा-रानियों के लिए होता था. यहां 25 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए तक के रूम मिल जाएंगे.
ताज अरावली पैलेस
हाल ही में आमिर खान की बेटी और सनी देओल की भांजी की शादी भी ताज अरावली पैलेस में हुई थी. उदयपुर शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर यह ताज अरावली होटल है. ये अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है. इसकी खूबसूरती यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से और भी ज्यादा बढ़ जाती है. बॉलीवुड सेलेब्स को भी यह शांत जगह काफी पसंद आती है. यहां आपको 17 हजार रुपए से लेकर 2.5 लाख रुपए तक के लग्जरी रूम मिल जाएंगे.
.
Tags: Ajab Gajab news, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 19:03 IST