National
कुंवर नारायण की चर्चित कविताएं- ‘आज मैं शब्द नहीं, किसी ऐसे आदमी की खोज में हूं’

06

1956 में 29 वर्ष की आयु में कुंवर नारायण का पहला काव्य संग्रह ‘चक्रव्यूह’ नाम से प्रकाशित हुआ. ‘आकारों के आसपास’ (कहानी संग्रह), ‘परिवेश : हम-तुम’, ‘अपने सामने’, ‘कोई दूसरा नहीं’, ‘इन दिनों’, ‘आज और आज से पहले’ (समीक्षा), ‘मेरे साक्षात्कार’ और ‘वाजश्रवा के बहाने’ सहित उनकी कुंवर नारायण की चर्चित कृतियां हैं.