Entertainment

कुछ इस अंदाज में वरुण धवन ने वाइफ नताशा को किया Kiss, जमकर शेयर हो रहा ये वीडियो | varun dhawan and natasha dalal instagram video goes viral

वरुण धवन और नताशा दलाल को का एक क्यूट वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल इस वीडियो में वरुण धवन अपनी फिल्म हीरो नं. 1 के एक गाने पर लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों में पहली बार उनकी पत्नी नताशा भी नजर आ रही हैं। बता दें कि यह पहला मौका है जब नताशा को उनके साथ किसी वीडियो में देखा गया है।

नई दिल्ली

Published: December 17, 2021 07:21:24 pm

वरुण धवन इंडस्ट्री के वह एक्टर हैं जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इंडस्ट्री में उनकी गिनती उन स्टार्स में होती है जो पल-पल की अपडेट सोशल मीडिया पर देते हैं। कभी अपने को स्टार्स के साथ तो कभी अपने पेट एनिमल के साथ, वह कुछ न कुछ हरकतें करते दिखाई दे जाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी नताशा के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह पहली बार है जब उन्होंने नताशा को लेकर कोई वीडियो बनाया हो।

varun_dhawan_and_natasha_dalal.jpg

VARUN DHAWAN AND NATASA KALAL

वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वरुण अपनी फिल्म कूली नं.1 के गाने तेरी भाभी खड़ी है, पर लिप्सिंक करते देखे जा सकते हैं। हालांकि वीडियो में नताशा किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दे रही हैं। इसे देखकर लग रहा हैं कि वीडियो काफी रेंडम है।

यह भी पढ़ेंः अंकिता लोखंडे ने रद्द किया रिसेप्शन, हनीमून को भी पोस्टपोन करने को मजबूर हुआ कपल, जानिए क्यों इस वीडियो में हीरो नं 1 ने एक लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है- ‘तेरी भाभी खड़ी है…. मुझे नताशा को किसी और के साथ इसे शूट करने के लिए कहना पड़ा ताकि वो ऐसा करने के लिए मान जाए। हो सकता है कि वो मेरे साथ एक और रील आगे कभी न करे, लेकिन वो जानती है कि मुझे ये गाना कितना पसंद है और मैं कितना खुश हूं कि ये पूरे एक साल बाद ये गाना ट्रेंड कर रहा है’।

चूंकि ये पहली बार था कि नताशा दलाल पति वरुण धवन के साथ पहली बार किसी वीडियो में नजर आई थी, जिसके चलते वरुण के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बौछार सी आ गई हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक के रिएक्शन इस वीडियो पर आ रहे हैं। इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने इस पर हार्ट और फायर इमोजी ड्रॉप कर प्रतिक्रिया दी है, उनके अलावा मौनी रॉय और मनीष पौल जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ एक गलती की वजह से नहीं बन सकी अक्षय कुमार की फिल्म क्रैक, डायरेक्टर के साथ हुआ कुछ ऐसा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने इस साल जनवरी के महीने में शादी रचाई थी। कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। आगामी फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही अपनी अगली फिल्म भेड़िया लेकर फैंस के बीच नजर आएंगे।
newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj