कुत्ते के बच्चे को डंस रहा था गेहुअन सांप, एक को पहले ही मार डाला, तभी नागराज से भिड़ गई मां, फिर…

मां की ममता से बढ़कर कुछ भी नहीं. चाहे वो इंसान या जानवर, हर मां अपने बच्चों का खयाल रखती है. अगर उनके बच्चों पर संकट आ जाए तो वे मौत से भी टकरा जाती हैं. ऐसा ही एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गेहुअन सांप से अपने बच्चों को बचाने के लिए एक डॉगी भिड़ जाती है. वो तब तक भौंकती है और अटैक की कोशिश करती है, जब तक की सांप उसके बच्चे को छोड़ नहीं देता.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जहरीला गेहुअन सांप (Cobra Snake) कुत्ते के बच्चों को जकड़ा हुआ है. दूर पड़ा एक बच्चा संभवत: मर चुका है, तो दूसरे की जान पर बन आई है. उसी दौरान डॉगी पहुंच जाती है और सांप पर अटैक की कोशिश करती है. सांप भी हमले को भांप लेता है और सीधा डॉगी को देखने लगता है. छोटा पपी तभी सांप के पीछे चला जाता है.
इस वीडियो को सबीर खान नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन लिखा है, ‘मां की ताकत.’ इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सैकड़ों की संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन मां की ममता को देखकर कोई भी कहेगा कि मां से बढ़कर कोई नहीं.
कमेंट्स में क्या-क्या लिखे लोग?
इस कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने वीडियो बनाने वाले पर नाराजगी जाहिर की है. इन यूजर्स का मानना है कि पपी को बचाने की जगह ये शख्स वीडियो कैसे बना सकता है? जेरीना ने अपने कमेंट में लिखा है कि कैसे कोई इस नन्हें पपी को बचाने की जगह वीडियो बना सकता है? रशेल ने लिखा है कि भगवान, दया करो. वहीं वीडियो बनाने वाले को भी फटकार लगाई है और लिखा है कि क्या आप मदद नहीं कर सकते? क्या इंसानियत मर गई है? एक अन्य यूजर अमांडा ने लिखा है कि यह इतना गड़बड़ है कि उसका एक पिल्ला पहले ही मर चुका है और वह दूसरे की मदद के लिए बेताब है, जो हिलने-डुलने में भी सक्षम नहीं है. लेकिन वीडियो बनाने वाले को व्यूज की पड़ी है.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 09:36 IST