कुलदीप यादव ने 2 मैच में झटके 9 विकेट, कहा- वर्ल्ड कप में तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं, खास दबाव पर भी बोले
नई दिल्ली. टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका पर 41 रन से जीत दर्ज की. हालांकि मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 213 रन ही बना सकी. इसके बाद श्रीलंका ने भी जोरदार टक्कर दी, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को 172 रन पर समेट दिया. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 9 विकेट झटके थे. यानी सुपर-4 के 2 मैच में वे 5 विकेट ले चुके हैं. इस बीच कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि 2 स्पिनर ही काफी हैं. ऐसे में तीसरे की जरूरत नहीं.
कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे किए. उन्होंने 88वीं वनडे में यह कारनामा किया. 7 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिए हैं. जीत के बाद कुलदीप यादव से जब पूछा गया कि भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतरी थी, लेकिन अक्षर पटेल को विकेट नहीं मिला. वहीं श्रीलंका के स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट लिए. इस पर ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुलदीप ने कहा कि आपके पास यदि 2 अच्छे स्पिनर्स हों, तो तीसरे की जरूरत नहीं पड़ेगी. 2 गेंदबाज ही आपको जीत दिला सकते हैं.
श्रीलंका के स्पिनर्स ने झटके 10 विकेट
मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के सभी 10 विकेट झटके. 20 साल के बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने 5 विकेट झटके. वे 46 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद भी रहे. वेलाल्गे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. भारत के खिलाफ वनडे में पहली बार किसी टीम के स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बताया कि वे अभी दबाव में हैं. इस कारण वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हर ओर से उन्हें दबाव मिल रहा है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ल्ड कप के कुछ मैच में वे बल्ले से टीम की ओर से अहम योगदान देने में सफल रहेंगे.
टीम ने लगातार 3 दिन खेले मैच
टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार 3 दिन से मैच खेल रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. 11 सितंबर रिजर्व-डे के दिन भारत को पाकिस्तान पर जीत मिली. मैच खत्म होने 16 घंटे बाद भी भारत से मुकाबला खेलना पड़ा. ऐसे में अगले दिन के प्रैक्टिस के सवाल पर कुलदीप यादव ने कहा कि लगातार 3 दिन से तो खेल ही रहे हैं. ऐसे में शायद रेस्ट मिल जाए.
Asia Cup से पाकिस्तान हो जाएगा बाहर! 14 सितंबर को कोलंबो में 93% बारिश की संभावना, श्रीलंका की बल्ले-बल्ले
कुलदीप यादव को अपनी बल्लेबाजी पर इसलिए भरोसा है, क्योंकि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक और 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं. टीम इंडिया सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. हालांकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. सुपर-4 के अहम मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. यह मैच सेमीफाइनल की तरह है. दोनों ही टीमों के 2-2 मैच में 2-2 अंक है. फाइनल 17 सितंबर रविवार को खेला जाना है.
.
Tags: Asia cup, Kuldeep Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 06:59 IST