कुशीनगर में ‘ठेके’ पर भिड़ी यूपी-बिहार पुलिस, सादे कपड़ों और बिना नंबर वाली गाड़ी में की थी एंट्री, जानें मामला

नई दिल्ली: बिहार और उत्तर प्रदेश के जवानों के बीच गुरुवार की देर रात कुशीनगर जिले में झड़प हो गई. यह झड़प उस समय हुई जब बिहार के गोपालगंज पुलिस थाने के एक अधिकारी यूपी के तमकुहीराज पुलिस थाने के अंतर्गत कुशीनगर में एक शराब की दुकान पर पहुंचे और एक युवक को जबरन अपने साथ ले जाने लगे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. झड़प तब हुई जब बिहार पुलिस के अधिकारी कथित तौर पर सादे कपड़ों में देर रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शराब की दुकान पर पहुंचे और ग्राहकों के परेशान करना शुरू कर दिया.
गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से बिहार पुलिस पहुंची उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी. घटना की सूचना मिलने पर तमकुहीराज थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिहार पुलिस को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उनके बीच बहस हुई जो बाद में मामूली विवाद में बदल गई. वीडियो के अनुसार जब झड़प तेज हो गई तो यूपी पुलिस के अधिकारियों को चिल्लाते हुए और बिहार पुलिस के अधिकारियों से उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट के बारे में पूछते हुए सुना गया.
विवाद के बाद बिहार पुलिस मौके से चली गई। हालाँकि, राज्य पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार पुलिस के बिना बताए कैजुअल कपड़ों में सीमा में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई है.
Breaking News : Uttar Pradesh के Kushinagar में UP और Bihar पुलिस के बिच झड़प. दोनों राज्यों की पुलिस की झड़प का Video हुआ वायरल pic.twitter.com/dNtAj1R0hX
— News18 India (@News18India) December 23, 2023
यूपी पुलिस ने जताई आपत्ति
विवाद के बाद बिहार पुलिस मौके से चली गई. हालांकि, राज्य पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार पुलिस के बिना बताए कैजुअल कपड़ों में सीमा में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई है.
.
Tags: Bihar police, Gopalganj Police, Kushinagar, Uttar Pradesh Police
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 13:59 IST