Rajasthan
कृषक कल्याण फीस पर व्यापार संघ ने सरकार को चेताया, वापस ले नहीं तो 3 दिन ठप रहेगा मंडियों में कारोबार | Krishak Kalyan Fees Rajasthan Khadya Padarth Trade Association Warns Government withdraw Otherwise Business in Mandi will Remain Stalled for 3 days
7 अप्रैल तक मांगें नहीं मानी तो फिर होगी बैठक
इस पर संयोजक केदारनाथ अग्रवाल ने कहा कि 31 मार्च को भी कृषक कल्याण फीस वापस नहीं होती तो मंडी में कारोबार नहीं होगा। 1 अप्रैल से मंडी टैक्स और कृषक कल्याण फीस का कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा। 7 अप्रैल तक मांगें नहीं मानी जाती तो फिर बैठक होगी और अगले कदम के बारे में विचार कर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
इस साल लहसुन के भावों में आएगी जबरदस्त तेजी, रेट पर व्यापारियों का अनुमान चौंकाएगा
यह भी पढ़ें
Video : 1 अप्रैल से होंगे ये बडे़ बदलाव, जानें