केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, एडहॉक बोनस देने का ऐलान, जानें कितनी मिलेगी रकम
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मियों को दीपावली के मौके पर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है. इसके तहत सभी पात्र कर्मियों को 30 दिन के वेतन जितनी राशि मिलेगी.
केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस दिया जाएगा. इतना ही नहीं, एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियों को भी मिलेगा.
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया कि समूह ‘सी’ में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और समूह ‘बी’ में सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारी, जो किसी भी उत्पादकता से जुड़े बोनस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं, वे भी यह बोनस प्राप्त करने के पात्र हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
.
Tags: Centre Government, Finance ministry
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 22:29 IST