Rajasthan

Pali News : 4 people died in single day Bhangesar village, what heatwave reason behind deaths

Last Updated:April 18, 2025, 13:46 IST

Pali News: पाली जिले के भांगेसर गांव में एक ही दिन में एक के बाद एक चार लोगों की मौत हो जाने से ग्रामीण खौफजदा हैं. ग्रामीणों की मानें तो ये मौतें अत्यधिक गर्मी के कारण हुई हैं. वहीं सीएमएचओ ने इससे इनकार किया…और पढ़ेंपाली के एक ही गांव में एक दिन में 4 लोगों की मौत, खौफजदा हुए ग्रामीण

इनमें एक वृद्ध लंबे समय से बीमार थे लेकिन तीन लोगों की मौत अचानक तबीयत खराब होने से हुई बताई जा रही है.

हाइलाइट्स

पाली जिले के भांगेसर गांव में एक दिन में चार लोगों की मौत हुई.ग्रामीणों का मानना है कि मौतें अत्यधिक गर्मी के कारण हुई हैं.सीएमएचओ ने लू या तापघात से मौत होने की बात से इनकार किया.

पाली. पाली जिले के भांगेसर गांव में एक दिन में चार लोगों की मौत हो गई. इनमें एक वृद्ध बीमार था. लेकिन तीन लोगों की मौत अचानक हो गई. एक ही दिन में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो जाने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण खौफजदा है. चूंकि चारों ही लोगों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. लिहाजा मौत के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीण और मृतकों के परिजन इसे गर्मी का घातक अटैक बता रहे हैं. वहीं कुछ हार्ट अटैक की आशंका भी जता रहे हैं.

जानकारी के अनुसार पाली में जिले में यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित भांगेसर गांव में बुधवार को हुई बताई जा रही है. जिले में पिछले दो दिनों से दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है. जबर्दस्त गर्मी के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बुधवार को जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें एक वृद्ध लंबे समय से बीमार थे. लेकिन तीन लोगों ने अचानक दम तोड़ दिया.

पुणे से शादी में आया था शख्स और अचानक हो गई मौत60 साल के नारायणलाल पालीवाल लंबे समय से असाध्य रोग से बीमार थे. उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. 40 साल के नारायण देवासी पुणे में बिजनेस करते थे. वे रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन पहले अपने गांव भांगेसर आए थे. बुधवार को वे नाडोल के पास केवली गांव में शादी में गए थे. वहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण आए उनकी मौत हुई.

अचानक तबीयत बिगड़ी और हो गई मौतइसी तरह से 55 साल मोतीराम देवासी अचानक तबीयत खराब हुई और उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मोतीराम दो-तीन दिन से बीमार थे. लेकिन बुधवार को अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी मृत्यु हो गई. 60 साल के घेवरराम सुथार हमेशा की तरह बुधवार को सुबह डेयरी से दूध लेकर आए. दिन में अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें पाली के अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. इनके परिजनों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी से उनकी मौत हुई है.

सीएमएचओ बोले अभी लू या तापघात से किसी की भी मौत नहीं हुई हैभांगेसर सरपंच हबीब खान और उप सरपंच मदनसिंह देवड़ा ने बताया कि गांव में तीन लोगों की मौत अत्यधिक गर्मी और हार्ट अटैक से हुई है। वहीं सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल का कहना है कि जिले में अभी हीटवेव जैसी स्थिति नहीं बनी है. अभी तक लू या तापघात से किसी की भी मौत नहीं हुई है.

Location :

Pali,Pali,Rajasthan

First Published :

April 18, 2025, 13:46 IST

homerajasthan

पाली के एक ही गांव में एक दिन में 4 लोगों की मौत, खौफजदा हुए ग्रामीण

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj