केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के दाखिले के लिए करें आवेदन, ये है लास्ट डेट, जानें एडमिशन की प्रक्रिया
मोहित शर्मा/करौली. अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय (केवी) में दाखिला कराने की सोच रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के करौली स्थित केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु बाल वाटिका कक्षा तीन में प्रवेश के लिए कुछ रिक्तियां खाली हैं. ऐसे में इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का उम्र सीमा के आधार पर एडमिशन करा सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है.
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय करौली की बाल वाटिका कक्षा 3 में प्रवेश हेतु आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि 31 अगस्त तक स्कूल समय में विद्यालय पहुंच कर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा किया जा सकता है.
केंद्रीय विद्यालय करौली के प्राचार्य (प्रिंसिपल) पवन सिंह मीणा और प्रवेश प्रभारी सुदामा मीणा ने बताया कि इच्छुक अभिभावक जिनके बच्चों की आयु 31 मार्च, 2023 को पांच वर्ष पूरी हो चुकी है और अधिकतम 6 वर्ष से अधिक नहीं है, वो बालवाटिका कक्षा तीन में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक विद्यालय में कार्यालय समय में आकर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Education news, Karauli news, Local18, Rajasthan news in hindi, School Admission
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 09:32 IST