साथ आई सितारों की टोली, लगेगा सस्पेंस-कॉमेडी का तड़का, ‘मर्डर मुबारक’ ट्रेलर में दिखा पंकज त्रिपाठी का अनदेखा अंदाज

नई दिल्ली. सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया और सोहेल नय्यर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. आज आखिरकार फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ सितारों से सजी एक फिल्म है. इस फिल्म में आपको 90 के दशक के एक्टर्स संग आज के युवा एक्टर्स का तालमेल देखने को मिलेगा.
फिल्म की पहली झलक को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कोई आम क्राइम थ्रिलर फिल्म नहीं होने वाली है, बल्कि फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का भी मिलने वाला है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का अनदेखा अंदाज देखने के लिए तैयार हो जाइए. ‘मर्डर मुबारक’ में वह एक ऐसे इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं जो भरपूर कॉमेडी के साथ अपने अंदाज में मर्डर की जांज करता है.
फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक नहीं बल्कि 7-7 लोगों पर शक करते हैं. फिल्म में जिस-जिस पर पंकज त्रिपाठी की शक की सुई जाती है वो हर किरदार अनोखा होता है. जहां करिश्मा कपूर फिल्म में 90 की ड्रीम गर्ल के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं संजय कपूर एक शहजादा का किरदार निभाते दिखेंगे. गौरतलब है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर 22 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे.
इस दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
सारा अली खान ‘मर्डर मुबारक’ में साउथ दिल्ली की अमीर शहजादी हैं जो अक्सर पार्टियों की जान होती हैं, तो विजय वर्मा चांदनी चौक के आशिक के किरदार में दिखेंगे. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में आपको कई तरह के किरदार देखने को मिलेंगे. नेटफ्लिक्स की ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.
.
Tags: Entertainment news., Karisma kapoor, Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 14:49 IST