केजरीवाल को लेकर जेल से आई बड़ी खबर! तिहाड़ में बढ़ गया वजन, अब कितने किलो के हो गए दिल्ली के सीएम

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल से बड़ी खबर आई है. जेल सूत्रों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान दिल्ली के सीएम का वजन भी बढ़ा है और उनका शुगर लेवल भी मेंटेन है.
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ा है साथ ही शुगर लेवल भी मेंटेन है. 1 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल जब जेल गए थे तब मेडिकल के दौरान उनका वजन 65 किलो था और 7 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल का वजन 66 किलो था. साथ ही शुगर लेवल भी पहले से काफी मेंटेन है और वो पूरी तरह स्वस्थ हैं.
तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक़, न्यायिक हिरासत में जाने के बाद अरविंद केजरीवाल के वज़न में 1 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. 1 अप्रैल को केजरीवाल का वज़न 65 किलोग्राम था, जो अब बढ़कर 66 किलोग्राम हो गया है. इसका मतलब है कि 10 दिन में दिल्ली के सीएम का वजन एक किलोग्राम बढ़ा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंताएं जताई जा रहीं थी, लेकिन जेल प्रशासन से अब सुकून भरी खबर आ रही है.
.
Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 24:03 IST