केरल की नर्सिंग छात्रा का दर्दनाक अंत, कैसे आशिक ने फौसिया को उतारा मौत के घाट, फिर WhatsApp स्टेटस पर लगाई फोटो

चेन्नई. क्रोमपेट के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली केरल की एक 20 वर्षीय महिला की शुक्रवार शाम को उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने शव की तस्वीर खींची और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट कर दिया. मृतक की पहचान कोल्लम जिले की फौसिया के रूप में हुई है, जो कि क्रोमपेट के न्यू कॉलोनी में एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी.
पुलिस ने कहा कि वह पिछले पांच साल से आरोपी आशिक (20) के साथ रिश्ते में थी. उन्होंने आगे कहा, “शुक्रवार की सुबह, जोड़े ने क्रोमपेट होटल में एक कमरा लिया था. उसी शाम, आशिक ने फौसिया के शव की एक तस्वीर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड की.” इसके बाद फौसिया के दोस्तों ने वह तस्वीर देखी और उनलोगों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और एम्बुलेंस चालक दल ने फौसिया को मृत घोषित कर दिया. इलाके के सीसीटीवी फुटेज में आशिक को शुक्रवार शाम को होटल से भागते हुए दिखाया गया है. उसे कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब फौसिया को पता चला कि आशिक का किसी दूसरी महिला के साथ भी संबंध है और वह उसे धोखा दे रहा है, तो इस बात को लेकर उन दोनों में बहस हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आशिक ने फौसिया की टी-शर्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी.”
फौसिया जब 17 साल की थी तब कथित तौर पर गर्भवती पाई गई थी, जिसके बाद आशिक को पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद फौसिया ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे गोद दे दिया गया. पुलिस ने कहा, “जेल से छूटने के बाद आशिक जब भी चेन्नई जाता था तो फौसिया से मिलता था.”
.
Tags: Chennai, Kerala, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 19:34 IST