केरल: क्रिसमस के लिए बना अस्थायी पुल ढहा, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
केरल के तिरुवनंतपुरम में नेय्याट्टिनकरा के पास पूवर में क्रिसमस समारोह के लिए बनाया गया एक अस्थायी पुल सोमवार रात ढह गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी.
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में सात से आठ लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से एक महिला के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘बाकी लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं.’’
#WATCH | Kerala: A makeshift pathway that was set up for a Christmas celebration collapsed in Thiruvananthapuram’s Poovar area. Around seven people sustained minor injuries and were taken to the hospital. (25.12) pic.twitter.com/zF75WfzBIK
— ANI (@ANI) December 25, 2023
अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे हुई जब कई लोग पुल के ऊपर चढ़ गये. उन्होंने बताया कि पुल लोगों का वजन नहीं झेल सका और एक तरफ झुक गया, जिससे वहां खड़े लोग गिर गए. उन्होंने बताया कि जमीन से पुल की ऊंचाई लगभग पांच फुट थी.
.
Tags: Bridge Collapse, Kerala, Kerala News
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 24:40 IST