‘के सेरा सेरा’ के रिहर्सल में माधुरी को लगे थे 9 दिन, एक्ट्रेस के कायल हो गए थे बोनी कपूर, अब बोले- ‘सोच नहीं सकता..’
नई दिल्ली: बोनी कपूर ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के मंच की शोभा बढ़ाई, जिसने ‘बोनी कपूर स्पेशल’ एपिसोड में मशहूर फिल्म निर्माता की सिनेमाई विरासत का जश्न मनाया. ‘बोनी कपूर स्पेशल’ में जज मलायका अरोड़ा की कुछ नया करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए अद्रिजा ने कोरियोग्राफर आकाश थापा के साथ ‘के सेरा सेरा’ गाने पर पहली बार साल्सा परफॉर्म किया.
माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘पु्कार’ के गाने ‘के सेरा सेरा’ पर शानदार डांस किया था. बोनी कपूर ने कहा, ‘आश्चर्यजनक, मैं इस बारे में कुछ साझा करना चाहता हूं. फिल्म में इस गाने पर माधुरी जी और प्रभु ने डांस किया था. इस गाने के रिहर्सल में माधुरी दीक्षित को नौ दिन लगे और फिर उन्होंने परफॉर्म किया. वह शानदार थीं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि आप दोनों ने स्टेज पर जो जादू चलाया, मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि कोई इस गाने पर ऐसा कर सकता है. मुझे लगता है कि यह असंभव है और आप दोनों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, इसे बहुत अच्छे से कोरियोग्राफ किया है.’
अरशद वारसी ने भी की कंटेस्टेंट की तारीफ
जज अरशद वारसी ने कहा, ‘इस लड़की को जब मैंने पहले दिन यहां देखा तो मुझे लगा कि यह डांसर नहीं हैं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे मन में कोई भावना आएगी और फिर ये छोटा सा बच्चा डांस करने लगा. मेरा दिमाग खराब हो गया और मैं हर परफॉर्मेंस के बाद उसे गले लगा रहा हूं.’ वे आगे कहते हैं, ‘अद्रिजा तुम बहुत शानदार डांसर हो और आकाश मैं तुमसे प्यार करता हूं दोस्त. आपका भविष्य अविश्वसनीय रूप से उज्ज्वल है और यह आपके जीवन की शुरुआत है. इस उम्र में तो तुम इतनी दूर पहुंच गये हो. तुम लोगों को कोई अंदाजा नहीं है कि तुम यहां से कहां जाओगे.’
.
Tags: Bollywood, Boney Kapoor, Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 24:00 IST