कैटरीना कैफ को अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहती थी फराह खान, ‘शीला की जवानी’ के लिए नहीं थी पहली पसंद | Katrina Kaif was not the first choice for tees maar khan movie farah khan revealed the reason

हालांकि फिल्म उतनी प्रभावी साबित नहीं हो पाई थी। लेकिन क्या आपको पता है? फराह खान इस मूवी में कैटरीना को लेने से झिझक रही थीं। एक इंटरव्यू में फराह खान ने इस बारे में खुलासा किया है कि वो कैटरिना को ‘तीस मार खां’ मूवी में क्यों नहीं लेना चाहती थी।
फेमस एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, बहन की मौत के 48 घंटे बाद ली अंतिम सांस
इंटरव्यू में किया खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान ने हाल ही में मैशेबल इंडिया के द बॉम्बे ड्रीम नामक शो में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ बात की। छाबड़ा ने उनसे पूछा कि वह अपनी फिल्मों के लिए अभिनेताओं को कैसे चुनती हैं? फराह ने कहा कि इसे समझाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ओम शांति ओम के लिए दीपिका पादुकोण को चुना, जबकि उस समय कई बड़ी एक्ट्रेस इस भूमिका के लिए ट्राई कर रही थीं।
फराह ने यह स्वीकार किया कि वास्तव में यह कहना कठिन है कि कुछ विकल्प क्यों चुने जाते हैं। फराह सोचती है कि यह डायरेक्टर के पूर्वाभास पर डिपेंड होता है। फराह कहती हैं कि कभी-कभी एक एक्टर आपको उस रोल के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं लगता लेकिन वे इस तरह से भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं कि हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है।
कैटरीना को इस वजह से नहीं लेना चाहती थी फराह
फराह खान ने आगे कहा कि कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ 6-7 फिल्में कर चुकी थी, मैं इसके बहुत खिलाफ थी कि मुझे उसको नहीं लेना है। लेकिन घूम-घाम के वही आई पिक्चर में।”