कैला देवी की गजब की आस्था, पैरों में पड़ रहे हैं छाले फिर भी भक्तों में है गजब का उत्साह

मनीष पुरी/भरतपुर : मन में आस्था और लगन हो तो भक्ति में क्या कुछ नहीं कर सकते, अब कैला देवी पदयात्रा मे भक्तों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है. भक्त अब पैरों में छाले और जुबां पर माता रानी के जयकारे के साथ केला देवी की ओर बढ़ रहे और माता रानी के जयकारों के साथ भरतपुर के मुख्य हाइवे गूंज रहे हैं.
अब भरतपुर के मुख्य हाईवे आगरा बयाना होते हुआ हिण्डौन व रुदावल रोड पर काफी अधिक संख्या में भक्तगण नजर आ रहे है. इसी के साथ सुबह होते ही सूरज की तपिश अपना असर दिखा रही है. जैसे-जैसे सूरज चढ़ रहा है. सूरज की तल्खी बढ़ती जा रही थी लेकिन ऐसे में भी सड़क पर पैदल पदयात्रियों का रेला आगे की ओर बढ़ते नजर जा रहा है और वह गीत गाते जा रहे है.
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है के जयकारे लगाते हुए माथे पर लाल चुनरी बांधे और ध्वज पताका लिए छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता का हाथ थामे कदम से कदम मिलाकर केला देवी की ओर चल रहे हैं, तो वहीं विकलांग अपनी ट्राय साइकिल से ही मां कैला देवी के दर्शन के लिए जाते हुए नजर आ रहे है. सड़को पर कैला देवी की जात को जाने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इसी के साथ भक्तों के लिए भंडारो की व्यवस्था भी की गई है. इस टाइम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
बास्योड़ा पूजन के बाद शुरू हुई पदयात्रा
होली के बाद बास्योड़ा पूजन के बाद से कैला देवी की यात्रा शुरू होती है और आस्था की भीड़ उमड जाती है. हजारों कदमों से राह भी देवी के जयकारों से गूंजते हुए नजर आते है और देवी के भक्त अपनी मां के दरबार में हाजिरी लगाने को राह पर निकल पड़ते हैं. आगरा और के कई इलाको के भक्त ऐसे हैं जो सालों से पदयात्रा करके माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. पदयात्रा का सिलसिला आगरा और आसपास के जिलों से चैत्र नवरात्र के एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाता है.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 21:46 IST