कैसे हुई विराट और नवीन उल हक की दोस्ती, अफगानी पेसर ने खुद किया खुलासा, कहा- कोहली खुद…

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में विराट कोहली से झड़प के बाद से ही अफ़गानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी चर्चा में रहते हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर विराट कोहली पर निशाना साधने की कोशिश करते थे. लेकिन नवीन उल हक विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर खुलकर बोले हैं. दोनों ने भारत- अफगानिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैच में मामला भी सेटल किया. उन्होंने कहा कि मेरे और विराट कोहली के बीच पर्सनल जैसा कुछ नहीं था. जो हुआ मैदान पर हुआ.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें नवीम कहते हैं, ‘मैं मैच के दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग करने जा रहा था. मैं और विराट कोहली एक दूसरे के पास से गुजर रहे थे. तभी मेरा और विराट कोहली का आई कॉन्टैक्ट हुआ. विराट ने बोला कि इसे खत्म करते हैं. तो मैंने बोला हां. इन सब को खत्म करते हैं. उनके दिल में कुछ नहीं था. जो हुआ था वो बस ग्राउंड में हुआ था.’
नवीन ने आगे कहा, ‘मैं एक खिलाड़ी के रूप में उनकी बहुत इज्जत करता हूं. वो जितना कर चुका है और कर रहा है. हमें उन्हें समझने और उन्हें परफॉरर्मेंस की तारीफ करने की जरूरत है. उन्होंने मैदान में जब बोला कि हम फिनिश करते हैं तो हम एक दूसरे को देखकर हंसे और हमने अच्छी फ्रेंडशिप करने का फैसला किया.’
मोहम्मद शमी नहीं हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज का हिस्सा, BCCI ने क्यों रखा बाहर?
नवीन उल हक ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि यह पूरी बहस विराट कोहली के द्वारा शुरू की गई थी. उन्होंने पहले तेज गेंदबाज का हाथ पकड़ा था और गलत भाषाओं का आदान प्रदान किया था. हालांकि, इसका कोई सबूत नहीं है. नवीन उल हक हमेशा से विवादों में घिरे रहते हैं. लंका प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी वह विवादों में आ चुके हैं.
.
Tags: Afghanistan, IPL, Lucknow Super Giants, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 13:51 IST