Entertainment
‘कॉफी विद करण’ में आने से ठीक पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस को याद आए खास पल

03

कियारा ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं. शो होस्ट करण जौहर ने पिछले सीजन के एपिसोड का जिक्र करते हुए कियारा से कहा, ‘आखिरी बार जब मैंने विक्की का इंटरव्यू लिया था, तो वह आपके पति के साथ थे. इस पर कियारा आडवाणी ने राज से पर्दा उठाते हुए जवाब दिया, ‘जब सिद्धार्थ उस एपिसोड के लिए आए थे, उस वक्त हम रोम से लौटे थे, जहां उन्होंने मुझे प्रपोज किया था.’ (फोटो साभार: Instagram@kiaraaliaadvani)