‘कॉम्प्रोमाइज’ के लिए किया जाता था मजबूर, C-ग्रेड फिल्मों में फंसने वाली थीं एक्ट्रेस, अचानक हुईं पर्दे से गायब

नई दिल्ली. अगर आप टीवी के शौकीन हैं तो आपने सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ तो देखा ही होगा. इस सीरियल में ‘लाली’ के लीड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस एक लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं. दर्शक इस एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिए काफी बेताब हैं कि आखिर टीवी की ‘लाली’ इतने सालों से कहां गायब हैं? तो चलिए आज आपको पर्दे से दूर हो चुकीं इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं-
टीवी की ‘लाली’ उर्फ एक्ट्रेस रतन राजपूत ने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल्स से घर-घर में पहचान बनाई थी. इन सीरियल्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दिल जीतने के साथ ही रतन राजपूत ने अपनी बेबाकी से भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई थी. वह कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे पर भी हमेशा से खुलकर अपनी राय व्यक्त करती आई हैं.
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने लंबे वक्त तक पर्दे से दूर रहने की वजह का खुलासा करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए रतन राजपूत कहती हैं कि इस बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन इस फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी चीजें हैं जिसके बारे में कोई खुलकर बात नहीं करता है.
बाल-बाल बची थीं ‘लाली’-
अपनी आपबीती साझा करते हुए ये एक्ट्रेस कहती हैं, “ मुझे ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ के दौरान साउथ इंडस्ट्री से कई ऑफर आते थे, लेकिन हर ऑफर के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने की शर्त रखी जाती थी. कॉम्प्रोमाइज करने से सख्त मना करने की वजह से मुझे कई ऑफर गंवाने पड़े थे”. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह सी-ग्रेड फिल्मों के जाल में फंसने से बाल-बाल बची थीं.
वापसी को तैयार हैं रतन-
ये एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि वह लंबे समय तक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही थीं जिस वजह से वह लाइट नहीं देख पाती थीं. लाइट न देख पाने की वजह से उन्होंने एक्टिंग से लंबा ब्रेक ले लिया था. वह अभिनय की दुनिया से दूर एक गुमनाम जिंदगी जी रही थीं. हालांकि, अब ये एक्ट्रेस पहले के मुताबिक काफी बेहतर हैं और वह अगले साल पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 17:18 IST