कॉल आते ही लट्टू हो गया युवक, 10 सेकेंड में बदल गए हालात, अब रो-रोकर बुरा हाल

कमलेश दखनी. सलूम्बर. सलूम्बर जिले के कुण थाना क्षेत्र में एक युवक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया. युवक के साथ 10 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई. थाना अधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत ने बताया कि पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 11 जनवरी को उसके मोबाइल पर पहले मैसेज आया. फिर विजय कुमार निवासी महाराष्ट्र के नाम से कॉल आया. कॉल में पीड़ित को क्रेडिट कार्ड को उपयोग नहीं करने पर बंद हो जाने का हवाला दिया गया. पीड़ित ने कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड का कोई उपयोग नहीं है, इसीलिए बंद करवाना चाहता है. इस पर धोखाधड़ी करने वाले युवक ने उसे एक लिंक भेजा. पीड़ित को अभियुक्त ने कहा कि सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिए.
यह भी कहा गया कि जैसे ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेंगे, मोबाइल पर कॉल आएगा, उसको रिसीव करना है. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद पीड़ित ने उसमें अपना नाम,पता और आधार कार्ड समेत गोपनीय जानकारियां भरीं. उसके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही मोबाइल हैंग हो गया.
उसके बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से 10 किश्तों में 10 लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए गए. धोखाधड़ी होने के बाद अभियुक्त ने उसके मोबाइल पर वाट्सप कॉल भी की है. हालांकि कॉल पर पीड़ित और अभियुक्त की कोई बात नही हो पाई. पीड़ित ने तत्काल हरकत में आते हुए बैंक में मामले को बताया. कुण थाने में लिखित रूप में रिपोर्ट दी. थाना अधिकारी और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Jaipur news, OMG News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 20:46 IST