कोटा का कड़वा सच, पढ़ाई के तनाव में कोचिंग स्टूडेंट ने लगाई थी 100 फीट गहरी खाई में छलांग! जानें सबकुछ
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा से लापता हुए छात्र का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोचिंग स्टूडेंट ने पढ़ाई के तनाव के चलते सुसाइड जैसा घातक कदम उठाया था. वह पढ़ाई के दबाव के कारण इस कदर तनाव में आ गया था कि सबकुछ छोड़ छाड़कर घने जंगल में चला गया और वहां करीब 100 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. इससे उसकी मौत हो गई.
छात्र का शव नौ दिन बाद जंगल में पड़ा मिला था. जवाहर नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शव मिलने के बाद अपनी जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाले कई तथ्य सामने आए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पढ़ाई का प्रेशर नहीं झेल पाया और वह तनाव में आ गया. वह अपने इस तनाव को कम करने के लिए मोबाइल पर गेम्स भी खेलता था. लेकिन शायद वे भी उसका तनाव कम नहीं सके. इस पर उसने थकहार कर मौत का रास्ता चुन लिया.
वह बीते 11 फरवरी को सबकुछ छोड़कर कोटा से सटे घने जंगल में चला गया. वहां उसने गड़रिया महादेव मंदिर के पास अपना बैग, चप्पल और मोबाइल छोड़ दिया. पुलिस ने छात्र के शव पर मिले चोट आदि के निशानों से इस बात की संभावना जताई है कि उसके बाद उसने जंगल के खतरनाक हिस्से में जाकर 100 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. इससे उसकी मौत को गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार उसका शव गहरी खाई में पेड़ों में इस कदर फंसा हुआ था कि उसे वहां से ऊपर लाने में रेस्क्यू टीम को करीब तीन घंटे का समय लग गया. पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीम ने इससे पहले नौ दिन तक उसकी घने जंगल और गहरी चंबल नदी में तलाश की थी. इसके लिए ड्रोन से भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. उसकी तलाश के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, एसडीआरएफ और गोताखोर नौ दिन तक जुटे रहे थे. अंतत: नौवें दिन सोमवार रात को उसका शव गहरी खाई में पेड़ों के बीच फंसा हुआ मिला.
उल्लेखनीय है कि कोटा में बच्चों में पढ़ाई का स्ट्रेस तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते साल 28 कोचिंग स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के तनाव और अन्य कारणों से सुसाइड कर लिया था. इस साल में भी बीते पौने दो माह में करीब आधा दर्जन कोचिंग स्टूडेंट्स अपनी जान दे चुके हैं. कोटा से 11 फरवरी से 17 फरवरी के बीच तीन कोचिंग स्टूडेंट्स लापता हो गए थे. इनमें एक को पुलिस ने आगरा से ट्रेस कर बरामद कर लिया. दूसरे का शव मिला है. तीसरा अभी लापता है.
.
Tags: Kota Coaching, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 11:38 IST