Rajasthan
इस रेगिस्तानी सब्जी को चढ़ाने से माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, जानें फायदे

ज्योतिष पंडित युगल नारायण रंगा ने बताया कि यह सब्जी पहले सिर्फ रेगिस्तान में ही उगती थी. यह सब्जी षटरस के रूप में उपयोग में ली जाती है. बीकानेर सहित आस पास के इलाकों में लोग इस काचर सब्जी को दीपावली पर लक्ष्मी जी को भोग लगाने के लिए खरीद रहे है.