कोटा: कोचिंग सिटी में 3 स्टूडेंट्स के सुसाइड से सकते में आई पुलिस, IG ने बुलाई आपात बैठक
हाइलाइट्स
कोटा में साेमवार को की थी 3 स्टूडेंट्स ने आत्महत्या
कोटा के जवाहर नगर और कुन्हाड़ी इलाके में हुई थी घटनाएं
मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर से स्टूडेंट आते हैं कोटा
कोटा. देशभर में कोचिंग सिटी (Coaching City Kota) के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा शहर में 24 घंटों के भीतर तीन छात्रों द्वारा सुसाइड (Suicide) कर लेने से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की लगातार बढ़ती सुसाइड के घटनाओं को लेकर कोटा रेंज आईजी ने पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. इसमें कोचिंग संस्थान के संचालकों और हॉस्टल संचालकों को भी बुलाया गया है. वहीं सुसाइड करने वाले बिहार के दो छात्रों के शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. सुसाइड की इन घटनाओं के बाद कोटा में चिंता की लहर है.
शैक्षणिक नगरी कोटा में देशभर से स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं. मोटे अनुमान के अनुसार कोटा में प्रतिवर्ष देशभर से करीब डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इन प्रवेश परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए आते हैं. स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर्स और निजी हॉस्टल खुले हुए हैं. वहीं शहर में हजारों की तादाद में कैंटिन और ढाबे हैं. एक तरह से कोटा की पूरी अर्थव्यवस्था कोचिंग स्टूडेंट्स पर टिकी है.
राजस्थान: कोटा में 3 छात्रों ने की खुदकुशी, कोचिंग नगरी में फैली सनसनी
आपके शहर से (कोटा)
स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर बेहद तनाव में रहते हैं
यहां रहने वाले स्टूडेंट्स या तो हॉस्टल्स में रहते हैं या फिर बतौर पेइंग गेस्ट रहते हैं. लेकिन मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में होने वाली गला काट प्रतिस्पर्धा के चलते बहुत से स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर बेहद तनाव में रहते हैं. इसके चलते बीते कुछ साल से स्टूडेंट्स में सुसाइड की दर बढ़ी है. अब तो आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं. लेकिन सोमवार को सुबह से शाम तक बीते 24 घंटों में हुई सुसाइड की तीन घटनाओं ने चिंता का ग्राफ बढ़ा दिया है.
बैठक में कारणों और रोकथाम पर चर्चा की जाएगी
इसको देखते हुए कोटा रेंज आईजी ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों, कोचिंग सेंटर्स और हॉस्टल संचालकों की बैठक बुलाई है. बैठक में इसके कारणों और रोकथाम पर चर्चा की जाएगी. सुसाइड की सोमवार को ये तीन घटनाएं कोटा शहर के कुन्हाड़ी और जवाहर नगर पुलिस थाना इलाको में हुई थी. दोनों थानों की पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है. सुसाइड करने वाले बिहार निवासी दोनों कोचिंग स्टूडेंट्स के परिजन आज कोटा पहुंचेंगे. उसके बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बिहार के दोनों छात्रों अंकुश और उज्ज्वल के शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं. सुसाइड करने वाले तीनों स्टूडेंट एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 09:07 IST