कोटा में पूजा-अर्चना के साथ हुई तीज माता की स्थापना, इस दिन से शुरु होगा श्रावणी तीज मेला
शक्ति सिंह/कोटा. हरियाली तीज आने वाली है. ऐसे में प्रदेश की कई जगह तीज माता की सवारी निकाली जाएगी. इस कड़ी में श्रावणी तीज महोत्सव के तहत कोटा जंक्शन स्थित भरावा सदन पर तीज माता की प्रतिमा की विधिवत पूजा कर स्थापना की गई. इसके साथ ही पारंपरिक तीज महोत्सव का आगाज हो गया है.
मेला अध्यक्ष बसंत भरावा ने बताया कि 16 अगस्त से हाट बाजार पर पारंपरिक 13 दिवसीय मेला प्रारंभ होगा. जिसमें देशभर से व्यापारी अपनी दुकानें लेकर पहुंचेंगे. इस दौरान विविध सांस्कृतिक आयोजन और प्रतियोगिताएं भी होंगी. वहीं, 19 अगस्त को तीज माता की भव्य सवारी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. स्टेशन स्थित हाट बाजार में विगत 56 वर्षों से 13 दिवसीय राष्ट्रीय श्रावणी तीज मेला आयोजित होता आ रहा है. इस बार मेले लिए विशेष रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. जिसका ऑडिशन 13 अगस्त शाम 5 बजे तक भीममंडी थाने के पीछे सिंधी धर्मशाला में समिति में लिया जाएगा.
भव्य शोभायात्रा के साथ निकलेगी तीज माता की सवारी
शोभायात्रा संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि 19 अगस्त की शाम 6 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जंक्शन से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो शीतला माता चौक, रानीजी की धर्मशाला होते हुए भीममंडी थाने के सामने से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी. जहां पर तीज माता की भव्य महाआरती की जाएगी. उसके पश्चात रात्रि 9 बजे तक शोभा यात्रा का भरावा सदन पर पहुंचकर विश्राम होगा.
शोभायात्रा में ख्याति प्राप्त जैमिनी बैंड की मधुर स्वर लहरियां गूंजेगी. विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों द्वारा अलगोजा, कच्ची घोड़ी, भवई नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे. मार्ग में तोरण द्वार लगाए जाएंगे. विशेष पुष्पों से सुसज्जित बग्गी में सोलह श्रंगार के साथ तीज माता की सवारी शोभायमान होगी. समिति द्वारा शोभायात्रा मार्ग में 56 किलो घेवर का प्रसाद वितरित किया जाएगा.
.
Tags: Hartalika Teej, Kota news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 17:14 IST