कोटा में बिखरेंगे राजस्थानी सांस्कृतिक महोत्सव के रंग, बॉलीवुड के यह सिंगर भी आएंगे
शक्ति सिंह
कोटा. राजस्थान के कोटा में पहली बार जिला स्तरीय राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. 20 मार्च से शुरू होकर यह आयोजन 30 मार्च तक चलेगा. शहर के किशोर सागर तालाब की पाल पर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसमें स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा. साथ ही, बॉलीवुड के नामी सिंगर भी इस कार्यक्रम में आएंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे.
जिला कलेक्टर ओ.पी बुनकर ने बताया कि 20 से 26 मार्च तक ब्लॉक स्तरीय लोक कला सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जबकि, 29 और 30 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. 29 मार्च को किशोर सागर तालाब पर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और मीका सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे. जिला स्तरीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वयं सहायता समूह, राजीविका समूह के उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए काउंटर लगाए जाएंगे.
आपके शहर से (कोटा)
वहीं, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांड्या ने बताया कि प्रदेश की संस्कृति को पर्यटकों के सामने लाना और स्थानीय लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, महिला समूह के द्वारा किशोर सागर तालाब की पाल पर उनके बनाए गए हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी की स्टाल भी लगाई जाएगी. उन्होंने हा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकारों को भी कोटा में बुलाया जा रहा है. उनके आगमन से आयोजन में चार चांद लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kailash kher, Kota news, Mika singh, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 17:31 IST