Entertainment
vijayakanth-death-sonu-sood-emotional-tribute-to-vijayakanth-says-i-ow | सोनू सूद का आज कोई नाम नहीं जानता; इस लीजेंड ने बनाया था स्टार, इसी फोटो ने बदल दी जिंदगी

मुंबईPublished: Dec 29, 2023 01:18:57 pm
Sonu Sood Emotional Tribute to Vijayakanth: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और राजनेता विजयकांत के निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अब सोनू सूद ने खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। और इसके साथ ही एक खुलाासा किया है।
1979 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजयकांत के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Vijayakanth Death: अभिनेता सोनू सूद ने प्रसिद्ध तमिल स्टार विजयकांत को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म ‘कल्लाझागर’ में उनके सहयोग को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके करियर का श्रेय उन्हें जाता है। लोकप्रिय अभिनेता और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजयकांत का गुरुवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।