कोराना गाईड लाइन उल्लघंन, ग्रामीण पुलिस ने किए 77,827 चालान,वसूली रुपए 206,79,7365 की

जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में अभिनव पहल मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी व मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत पुलिस द्वारा लोगों को गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने के साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की जा रही है।
इसी के साथ पुलिस द्वारा निरंतर चेक पोस्टों और नाकों पर चेकिंग की जा रही है और जो लोग समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 77,827 चालान किए गए हैं और इससे 206,79,735 जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सार्वजनिक कार्य स्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 3934 चालान किए हैं जिससे 166,1100 जुर्माना राशि वसूल की गई है। दुकानदार द्वारा विक्रय करते समय फेस मास्क नहीं पहनने पर की गई कार्यवाही के तहत अब तक 382 लोगों का चालान किया गया है और 191000 का जुर्माना वसूला गया है।
सार्वजनिक स्थल पर थूकने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में अब तक 4876 लोगों का चालान किया गया है और 975200 जुर्माना वसूला गया है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते पाए जाने पर की गई कार्रवाई में 81 लोगों का चालान कर 40500 का जुर्माना किया गया है। पान, गुटखा, तंबाकू विक्रय करता हुआ पाए जाने पर अब तक 6 लोगों का चालान किया गया है और 6000 रूपए जुर्माना वसूला गया है।
सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के तहत 15583 का चालान करते हुए 1558300 का जुर्माना वसूला गया है। कुल व्यक्ति का समस्त प्रकार समग्र चालान 24862 एवं कुल वसूल वसूली की जुर्माना राशि 4432100 है। कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के दौरान एमवी एक्ट में की गई अब तक की कुल कार्यवाही 52965 और इससे 162,47,635 जुर्माना राशि वसूली गई है।
इसके अलावा राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के अंतर्गत जिला जयपुर ग्रामीण में अब तक कुल 255 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाही की गई है। कोविड -19 गाइडलाइन उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए 279 दुकानों को सीज किया गया है जिसमें थाना फागी में सीज किया गया एक पेट्रोल पंप शामिल है। बिना कारण सड़क पर घूमने वाले 145 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया गया। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना हेतु जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा कुल 22 पुलिस चैक पोस्ट लगाए गए हैं जिनमें एक अंतर राज्य पुलिस चैक पोस्ट व 21 पुलिस चैक पोस्ट शामिल हैं।