Entertainment
jawan pre release event in chennai today shahrukh khan nayanthara atl | Jawan का चेन्नई में आज धमाकेदार प्री-रिलीज इवेंट, फिर 31 अगस्त को होगा ट्रेलर रिलीज

चेन्नईPublished: Aug 30, 2023 12:36:43 pm
Jawan Pre-Release Event: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर गुरुवार 31 अगस्त को रिलीज होगा।
शाहरुख खान की फिल्म जवान का 31 अगस्त को होगा ट्रेलर रिलीज
Chennai Pre-Release Event: इस वक्त हर तरफ सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। किंग खान के फैंस उनकी फिल्म जवान के ट्रेलर की बेसब्री से राह देख रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान ने मंगलवार यानी 29 अगस्त को अपनी फिल्म का गाना रिलीज किया था। फिल्म जवान (Jawan)को लेकर हर तरफ काफी शोर मचा हुआ है फैंस फिल्म की एडवांस बुकिंग की इंतजार कर रहे हैं। वहीं, खबरों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान का आज चेन्नई में धमाकेदार प्री-रिलीज इवेंट होगा। इसकी जानकारी खुद किंग खान ने दी है।