Health

कोरोना के रोजाना हजार से ऊपर केस खतरे की घंटी? क्‍या एक्‍सबीबी वेरिएंट मचाएगा तबाही, लाएगा नई लहर? AIIMS के पूर्व निदेशक से जानें

हाइलाइट्स

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं.
नए केसेज में कोविड का एक्‍सबीबी वेरिएंट देखा जा रहा है.

Coronavirus: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र और राज्‍य सरकारें चिंता में पड़ गई हैं. इसके साथ-साथ इन्‍फ्लूएंजा फ्लू वायरस (Influenza Flu Virus) के भी केस सामने आने और कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों के चलते इन दोनों में बिना टेस्टिंग के फर्क कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि जितनी भी जांचें हो रही हैं उनमें देश में एक हजार से ज्‍यादा कोविड (Covid 19) के मरीज रोजाना मिल रहे हैं. इस बार देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक्‍सबीबी वेरिएंट .1.16 प्रमुखता से मिल रहा है. ऐसे में एक चिंता ये भी है कि क्‍या कोरोना की नई लहर आने वाली है? क्‍या ये एक्‍सबीबी वेरिएंट (XBB Variant .1.16) संक्रमण फैलाकर तबाही मचा सकता है?

इस बारे में दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. महेश चंद्र मिश्र कहते हैं कि कोरोना खत्‍म नहीं हुआ है और न ही भविष्‍य में यह खत्‍म होने वाला है, यह बात लोगों को समझनी है. पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि जब भी कोरोना के नए मामले कम आते हैं, लोग कोविड अनुरूप व्‍यवहार पूरी तरह छोड़ देते हैं. न मास्‍क पहनते हैं, न सोशल डिस्‍टेंसिंग रखते हैं और न ही सेनिटाइजेशन का अच्‍छी तरह ध्‍यान रखते हैं. यही वजह है कि कोरोना के केस कम होने के बाद फिर अचानक बढ़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- World TB Day: जांच में निकली है टीबी तो दुखी नहीं खुश होइए! एम्‍स की डॉ. उर्वशी बोलीं, होंगे ये 3 बड़े फायदे

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

  • रात में कटिया डालने वालों के लिए पावर कॉरपोरेशन ने बनाया खास प्‍लान, ऐसे पकड़े जाएंगे

    रात में कटिया डालने वालों के लिए पावर कॉरपोरेशन ने बनाया खास प्‍लान, ऐसे पकड़े जाएंगे

  • नंबर प्लेट के मामले में की हिंदी प्रेम की नौटंकी तो खाली हो जाएगी पैसे की टंकी, जानें और रहें सतर्क

    नंबर प्लेट के मामले में की हिंदी प्रेम की नौटंकी तो खाली हो जाएगी पैसे की टंकी, जानें और रहें सतर्क

  • मार्च की बेमौसम बारिश ने गर्मी में बढ़ाई ठंड लेकिन अब अप्रैल में आने वाली है बड़ी मुसीबत, डॉ. बोले, फटाफट कर लें ये काम

    मार्च की बेमौसम बारिश ने गर्मी में बढ़ाई ठंड लेकिन अब अप्रैल में आने वाली है बड़ी मुसीबत, डॉ. बोले, फटाफट कर लें ये काम

  • देश के पहले अरबन रोपवे का पीएम आज करेंगे शिलान्‍यास, इस शहर में बन रहा है

    देश के पहले अरबन रोपवे का पीएम आज करेंगे शिलान्‍यास, इस शहर में बन रहा है

  • Delhi NCR Weather: द‍िल्‍ली NCR में फ‍िर बदला मौसम का म‍िजाज, हल्‍की बार‍िश के बाद लुढ़का पारा, AQI लेवल में भी सुधार

    Delhi NCR Weather: द‍िल्‍ली NCR में फ‍िर बदला मौसम का म‍िजाज, हल्‍की बार‍िश के बाद लुढ़का पारा, AQI लेवल में भी सुधार

  • OMG! खतरनाक बीमारी से जूझ रहा MP का यह पूरा परिवार, लगातार सूख रहा शरीर, देश में नहीं है इलाज!

    OMG! खतरनाक बीमारी से जूझ रहा MP का यह पूरा परिवार, लगातार सूख रहा शरीर, देश में नहीं है इलाज!

  • नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे

    नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे

  • World TB Day: जांच में निकली है टीबी तो दुखी नहीं खुश होइए! एम्‍स की डॉ. उर्वशी बोलीं, होंगे ये 3 बड़े फायदे 

    World TB Day: जांच में निकली है टीबी तो दुखी नहीं खुश होइए! एम्‍स की डॉ. उर्वशी बोलीं, होंगे ये 3 बड़े फायदे 

  • 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को कौन देगा चुनौती? नीतीश, केजरीवाल और ममता सहित इन नामों में कौन लेगा राहुल गांधी की जगह?

    2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को कौन देगा चुनौती? नीतीश, केजरीवाल और ममता सहित इन नामों में कौन लेगा राहुल गांधी की जगह?

  • Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'

    Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की ‘थान सिंह की पाठशाला’

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

फिलहाल भारत में रोजाना करीब 1000 से ऊपर कोरोना के नए केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही 1249 नए कोविड मरीज सामने आए हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोविड से घबराना है या खतरा मंडरा रहा है. कोरोना अब सामान्‍य फ्लू, वायरल फीवर (Viral Fever) की तरह हो चुका है. संभव है कि जितने केस कोरोना के आ रहे हैं उतने से ज्‍यादा वायरल, इन्‍फ्लूएंजा फ्लू, खांसी-बुखार (Cough-Fever) आदि के मरीज हों. चूंकि इसकी जांच हो रही है तो कोविड पकड़ में आ रहा है और नंबर बढ़ रहा है.

खतरनाक है एक्‍सबीबी वेरिएंट?

डॉ. मिश्र कहते हैं कि यह वेरिएंट पहली बार भारत में केस नहीं बढ़ा रहा है, एक्‍सबीबी वेरिएंट (XBB Variant) नवंबर-दिसंबर 2022 में भी आया था. उस समय भी इस वेरिएंट से संक्रमित कोरोना के मामले आ रहे थे. यह घातक है ऐसा नहीं है. कोविड संक्रमण और पहले ली हुई वैक्‍सीन (Covid Vaccine) से इसके खिलाफ भी लोगों में इम्‍यूनिटी (Immunity) बन चुकी है. इससे बचाव करें ये जरूरी है.

ये भी पढ़ें- आप भी सोते हैं दिन में? नुकसान सुनकर उड़ जाएगी नींद, आज ही छोड़ दें ये आदत नहीं तो खानी पड़ेंगी दवाएं

क्‍या आने वाली है नई लहर?

कोविड की नई लहर (Covid New Wave)आने वाली है या आएगी, इसकी संभावना अभी तो नहीं दिखाई दे रही है. एक्‍सबीबी वेरिएंट से आएगी ऐसा भी नहीं लग रहा है. कोविड तो वायरस है, इसमें म्‍यूटेशन तो होता ही रहेगा, जैसे फ्लू में कुछ न कुछ होता रहता है. वेरिएंट्स के नाम तो एकेडमिक डेटा के लिए है. कोरोना के मामले आते रहेंगे. अन्‍य वायरल बीमारियों की तरह यह भी लोगों को संक्रमित करता रहेगा, ये तय है.

जो वैक्‍सीन लगवाई हैं वे इससे रक्षा करेंगी?

कोविड के किसी भी नए वेरिएंट्स की बात है तो जो लोग कोविड की वैक्‍सीन लगवा चुके हैं और संक्रमण भी झेल चुके हैं, उनके अंदर क्षमता मौजूद है. वहीं नए-नए वेरिएंट्स जो भी आ रहे हैं, वैक्‍सीन निर्माता कंपनियां भी तो इनकी स्‍टडी कर रही हैं, निश्चित ही वे अपनी वैक्‍सीनों को फ्लू की वैक्‍सीन की तरह कई वेरिएंट्स पर कारगर बनाने का काम रही होंगी.

डरें नहीं तो क्‍या करें लोग?

डॉ. मिश्र कहते हैं कि इससे डरना नहीं है, बस कोविड अनुरूप व्‍यवहार (Covid Appropriate Behaviour) का पालन करना है. केस कम होने पर भी मास्‍क पहनना है. सार्वजनिक जगहों पर जाना है पर एहतियात बरतनी है. बिना कोविड के भी हाथों को साबुन से धोने में क्‍या बुराई है, हाईजीन रखनी है. सर्दी-खांसी, बुखार होने पर घर के अन्‍य लोगों से थोड़ा बचाव करना है और सबसे जरूरी बात वैक्‍सीन जो भी मौजूद हैं वे लगवानी हैं. इतना करने से इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.

Tags: Coronavirus, Coronavirus Case in India, Coronavirus deaths, Coronavirus in India, Coronavirus india updates

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj