‘कोरोना से 100 गुना खतरनाक’, ये पुरानी बीमारी बन सकती है बड़ी महामारी, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता

नई दिल्ली. मेडिकल एक्सपर्ट्स ने ने बर्ड फ्लू महामारी के संभावित खतरे पर चिंता जताई है और चेतावनी दी है कि यह ‘कोविड से 100 गुना ज्यादा खराब’ हो सकती है. इतना ही नहीं यह महामारी संभावित रूप से संक्रमित लोगों में से आधे लोगों की मौत का कारण बन सकती है. हाल ही में रिसर्चर ने बर्ड फ्लू के H5N1 से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा करते हुए चिंता जताई थी. यूके स्थित अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि यह वायरस एक गंभीर सीमा के करीब पहुंच सकता है जो एक वैश्विक महामारी को जन्म दे सकता है.
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, पिट्सबर्ग में एक प्रमुख बर्ड फ्लू रिसर्चर डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी कि H5N1 में महामारी पैदा करने की क्षमता है, क्योंकि यह मनुष्यों सहित कई स्तनधारियों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है.”
ये भी पढ़ें- सबसे पावरफुल इम्यूनिटी बूस्टर है यह छुटकू फल, लिवर की गंदगी निकाल फेंकेगा बाहर, एसिडिटी-गैस का करेगा खात्मा
कोविड-19 से ज्यादा घातक साबित होगा?
उन्होंने कहा, ‘हम एक ऐसे वायरस के बारे में बात कर रहे हैं जो दुनिया में पहले से मौजूद है और कई स्तनधारियों को संक्रमित कर रहा है और लगातार इवोल्व हो रहा है. यह वास्तव में सही समय है कि हम तैयार हों जाएं.”
कनाडा स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी बायोनियाग्रा के फाउंडर जॉन फुल्टन ने इन चिंताओं को दोहराया. उन्होंने H5N1 महामारी की गंभीरता पर जोर दिया और यह भी कहा कि यह कोविड -19 से कहीं अधिक घातक हो सकता है. फुल्टन ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि यह कोविड से 100 गुना अधिक ख़राब है, या यह तब हो सकता है जब यह म्यूटेट हो और अपनी उच्च मृत्यु दर को बनाए रखे.”
.
Tags: Bhopal corona, Business news in hindi, COVID 19, Covid 19 Alert
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 06:14 IST