कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी? जी20 समिट में आईं थीं इटली की पीएम, अब सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

नई दिल्ली. जी20 समिट (G20 Summit) के सफल समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर से दिल्ली आए नेता अपने-अपने देश लौट गए हैं. इन ग्लोबल लीडर्स में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यूजर्स उनकी खूबसूरती के फैन हो गए हैं तो इंटरनेट पर मेलोनी के मीम्स, फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनका एक वीडियो, जिसमें वे पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रही हैं; वह सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला व्यक्ति बताया है.
इटली की पीएम जॉर्जिया ने कहा कि ‘ हमारी सरकार, भारत के साथ संबंधों को और आगे बढ़ाएगी. मेरा भरोसा है कि हम एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं अप्रूवल रेटिंग के मामले में पीएम मोदी की बराबरी कर पाऊंगी. पीएम मोदी तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं.’ मेलोनी अपने विचार बेबाकी से जाहिर करती हैं और उन्होंने यूक्रेन का समर्थन किया है; जबकि उनके गठबंधन वाली दो पार्टियां रूस का समर्थन करती हैं.
इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री और पापुलर भी
जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम हैं और वे बेहद कम समय में लोकप्रिय हो गईं हैं. वे दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ से हैं जिसने बीते साल चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया था. उनके बयान आए दिन मीडिया की सुर्खियां बनते हैं. वे अपने विचारों के कारण भी लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि उन पर एलजीबीटी, फासीवादी होने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि इन आरोपों में सच्चाई नहीं है; उनकी टीम अब उनकी छवि सुधारने पर काम कर रही है. हालांकि मेलोनी ने साफ कहा है कि उनके पास रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने का समय नहीं है. उन्होंने अपना समर्थन नाटो के प्रति जाहिर किया है.
Italian PM Georgia Meloni on PM Modi pic.twitter.com/K4Jt7liJHS
— deepditya pawar (@PawarDeepditya) September 10, 2023
खुद को मुसोलिनी का वारिस बताती है मेलोनी
इटली की पीएम मेलोनी खुद को मुसोलिनी का वारिस बताने से नहीं चूकतीं, लेकिन वे खुद को फासीवादी कहलाने विरोध करती हैं. उन्होंने एलजीबीटी अधिकारों के खिलाफ अभियान चलाया था तो उन्होंने मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयानों से भी चर्चा में थीं. उन्होंने मुस्लिम प्रवासियों को इटली के लिए खतरा बताया था और इस्लामिक आतंक को काबू में लाने को उन्होंने जरूरी कहा था. वे 2008 में इटली की सबसे युवा मंत्री (31 साल) भी बनीं थीं. इसके बाद उन्होंने पार्टी बनाई और उसका नाम ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ नाम रखा. 2021 में मेलोनी की किताब सामने आई थी जिसका नाम ‘आई एम जॉर्जिया’ रखा था.
.
Tags: G20 Summit, Italy, Pm narendra modi, Prime minister
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 21:29 IST