Entertainment
कौन हैं निवेथा पेथुराज, क्या उनके लिए उदयनिधि ने खरीदा 50 करोड़ का बंगला?

Who is Nivetha Pethuraj: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक यूट्यूबर सवुक्कू शंकर ने एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि निवेथा के लिए उदयनिधि स्टालिन ने दुबई में एक 50 करोड़ का बंगला खरीदा है. इसके बाद बवाल मच गया है. (सभी फोटो Instagram/nivethapethuraj)