कौन है यह खूबसूरत लड़की? Gamers Meet में पीएम मोदी की मुलाकात, देश के शीर्ष गेमर्स में शुमार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप इंडियन गेमर्स से मुलाकात की. उन्होंने देश में गेमिंग इंडस्ट्री के भविष्य पर भी चर्चा की. देश के जिन टॉप गेमर्स से पीएम ने मुलाकत की उसमें एकलौती महिला पायल धरे भी शामिल हैं. वह देश की टॉप फिमेल गेमर में शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को गेमर्स से हुई मुलाकात के बाद देश में गेमिंग के भविष्य के बारे में उनसे बातचीत की और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम में अपना हाथ आजमाया. पीएम ने भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित गेम्स के बनाने और भारत में गेमिंग को करियर के रूप में बढ़ाने के भविष्य पर भी चर्चा की.
‘मेट्रो, ट्राम, जहाज और बस…’ यह कुत्ता रोज अकेले 30 KM करता है ट्रैवल, हजारों हैं फॉलोवर्स, लोगों से भी करता है बातें
पीएम ने बैठक में भारत में गेमर्स के सामने आने वाली चुनौतियों और कौशल-आधारित गेम और तुरंत पैसा कमाने का जरिया देने वाले गेम के बीच अंतर पर बात की. बैठक में भाग लेने वाले गेमर्स में अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, तीर्थ मेहता, नमन माथुर, अंशू बिष्ट और पायल धारे थे.
कौन हैं पायल धरे?
*पायल धारे गेमिंग वर्ल्ड में “पायल गेमिंग” के नाम से जानी जाती हैं. वह भारत की सबसे पॉपुलर महिला गेम ‘क्रिएटर्स’ में शुमार हैं. पायल गेमिंग के अलावा, एक मर्चेंडाइज ‘थ्रिफ्टएक्सपायल’ (thriftxpayal) भी चलाती हैं।
*पायल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, धरे के पिता शिवशंकर धरे ने कहा, ‘मुझे अपने बेटी पर गर्व हो रहा है. पीएम मोदी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, तो मुझे बेहद खुशी हुई. हमारे देश के प्रधानमंत्री के साथ बैठना और उनके साथ गेम खेलना अविश्वसनीय है. अब जो भी मुझसे मिलता है वह कहता है कि पायल ने गांव और जिले को गौरवान्वित किया है.’
*इसी साल मार्च में पायल को “गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर” अवार्ड मिला था. अवॉर्ड नाइट की तस्वीरें शेयर करते हुए पायल ने लिखा था, ‘लगातार प्यार और सपोर्ट करने के लिए आप सभी को धन्यवाद.’ पायल को पिछले साल डायनामिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्हें फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है.
*गेमर्स से मुलकात के दौरान पीएम मोदी ने भारत में ऐसे गेम्स को क्रिएट करने पर जोर दिया, जो देश की पौराणिक कथाओं पर केंद्रित हों. गेमर्स ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे देश में गेमिंग को एक वैध करियर के रूप में नहीं देखा जाता है और इस इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी कैसा है, इत्यादि पर चर्चा हुई.
.
Tags: Online game, PM Modi
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 17:04 IST