कौन है वायरल सिंगर वत्सला? जिनके गाने को यू-ट्यूब पर मिल चुके हैं 301 मिलियन व्यूज
विशाल झा /गाज़ियाबाद : सोचिए अगर आपकी किस्मत एक रात में बदल जाए. सुबह उठने के बाद अगले दिन आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हो. तो आपको कैसा लगेगा? जितनी यह बातें सुनने में चमत्कारी लगती है, उतना ही मन को सुकून भी देती है. गाजियाबाद की वत्सला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
वत्सला का फरवरी-2020 में यू-ट्यूब पर पहला गाना आया, जिसे 50 हजार व्यूज मिले और इसी तरह दो और गाने भी आए, जिन्हें 1-2 लाख व्यूज मिले. मगर चौथे गाने ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया. इस गाने को 301 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के फीलिंग्स का फीमेल वर्जन है, जिसे गाया है गाजियाबाद की वत्सला ने, जिन्होंने खुद ही फीलिंग्स की लिरिक्स का हिंदी में रूपांतरित किया है.
बचपन से ही सिंगर बनने का था शौक
वत्सला को बचपन से ही सिंगर बनने का काफी शौक था. छोटी सी उम्र में ही खिलौने को छोड़ उन्होंने माइक पकड़ लिया और आज सोशल मीडिया पर अपने लाखों फैंस के बीच वत्सला ने अपनी अलग पहचान बनाई है. वत्सला ने जब यूट्यूब के साथ अपने करियर की शुरुआत की तब व्हिज म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी के साथ तब गायक सुमित गोस्वामी के गीत ‘फीलिंग ‘ को अपनी आवाज में कवर किया था.
फीलिंग्स के फीमेल वर्जन को मिले 301 मिलियन व्यूज
फीलिंग्स का फीमेल वर्जन इतना वायरल हुआ की करोड़ो लोगों ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और वत्सला को म्यूजिक सेंसेशन बनाया. वत्सला ने हिंदुस्तानी क्लासिक म्यूजिक सीखा है. कोविड के बाद यूट्यूब पर गाने बनाने शुरू किये थे. पहले इतने व्यूज नहीं आते थे पर लोगो को धीरे -धीरे काम अच्छा लगने लगा. वत्सला बताती हैं कि अभी कई सारे डिवोशनल सॉन्ग आने वाले हैं. वत्सला ने बताया कि वह श्रेया घोषाल को काफी पसंद करती हैं. वत्सला का कहना है कि फैंस के इस प्यार ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है. इसीलिए उन्होंने अपने खुद के गाने पर काम शुरू कर दिया. वत्सला ने राम मंदिर पर “मेरे राम आएंगे” गाया था जिस पर भी लाखों लोगों मने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
सिंगर नहीं होती तो होती शिक्षक
वत्सला बताती हैं कि अगर वो एक सिंगर नहीं होती तो टीचर होती क्योंकि बी. एड की पढ़ाई की है और अब एम.एड भी करूंगी. इसलिए अभी भी शिक्षक बनने का मौका है. अभी 14 अप्रैल को जमाई राजा राम मिला गाना आया है जो वृंदावन में फिल्माया गया था. वत्सला की मां रचना ने बताया कि काफी अच्छा लगता है जब उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिलता है. बचपन से ही वत्सला गाने के प्रति काफी जूनूनी थी जिसको अपनी मेहनत और लग्न से हमेशा ही बेहतर करने का प्रयास किया.
.
Tags: Entertainment news., Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 16:23 IST