क्या अगले हफ्ते आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? वेबसाइट पर रखें नजर, कभी भी हो सकता है डेट का ऐलान – News18 हिंदी
नई दिल्ली (UP Board Result 2024 Date). यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-मार्च, 2024 में हुई थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तय समय से एक दिन पहले ही कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया था. यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों को 31 मार्च, 2024 तक चेक किया जाना था. लेकिन यूपी बोर्ड शिक्षकों ने इस काम को 30 मार्च, 2024 को ही पूरा कर लिया. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 दे चुके स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी कर दिया जाएगा (UP Board 10, 12 Result 2024 Live Updates). यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट्स चेक किए जा सकते हैं. इस साल 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी.
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड किसी भी वक्त रिजल्ट 2024 डेट और टाइम का ऐलान कर सकता है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह फेक न्यूज के बजाय ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर रिजल्ट के अपडेट का इंतजार करें.
UP Board Result 2024 Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद उसे ऑनलाइन मोड में नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक किया जा सकता है (How to check UP Boardएजुक Result 2024)-
1- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होते ही यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक नजर आ जाएगा. आपको जिस क्लास का परिणाम चेक करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा, उस पर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
4- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
5- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक कर उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलते ही सेट होगी लाइफ, ऐसे बना टॉप सरकारी स्कूल
नीट फॉर्म में हो गई यह गलती तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा! तुरंत करें सुधार
.
Tags: UP Board, Up board result, UP Board Results
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 10:51 IST