क्या आप भी डोनेट करते हैं ब्लड? रक्तदान के बाद उठा युवक के सीने में दर्द, 10 मिनट में हुई मौत!

रक्तदान को महादान कहा जाता है. डोनेट किये गए ब्लड की वजह से हर दिन ना जाने कितने लोगों की जान बचाई जाती है. रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं माना जाता है. भारत में हर दिन कई लोग इस पुण्य के भागी बनते हैं. कई संस्थान इसके लिए कैंप का आयोजन भी करते हैं, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचकर रक्तदान करते हैं, लेकिन यही रक्तदान करना जयपुर एक युवक को महंगा पड़ गया. ब्लड डोनेट करने के बाद शख्स की मौत हो गई.
आमतौर पर जब कोई रक्तदान करता है तो उससे पहले डॉक्टर्स डोनर की जांच करते हैं. डोनर को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. उसके बाद ही खून डोनेट करने की इजाजत मिलती है. लेकिन राजस्थान के एसएमएस हॉस्पिटल में खून डोनेट करने के बाद एक युवक के सीने में तेज दर्द उठा. इसके बाद शख्स को इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां मात्र दस मिनट के अंदर उसकी जान चली गई. इस मामले के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.
स्वेच्छा से किया था रक्तदान
जानकारी के मुताबिक़, 27 साल के नितेश कुमार गौतम के नाना एसएमएस अस्पताल के आरकेबीसी भवन में रेडियोथैरेपी विभाग के वार्ड में भर्ती हैं. उन्हें कैंसर है. नितेश अपने नाना से मिलने अस्पताल गया था. वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें खून की जरुरत है. ऐसे में नितेश ने ही ब्लड डोनेट करने की इच्छा जताई थी. उसने अस्पताल ले ब्लड बैंक में रक्तदान किया. वहां से लौटने के बाद नितेश को सीने में दर्द होने लगा, जहां से उसे इमरजेंसी में ले जाया गया.
दस मिनट में मौत
सीने में दर्द होने की शिकायत करने के मात्र दस मिनट के अंदर नितेश की मौत हो गई. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक़, नितेश को कार्डियक अरेस्ट आया था. परिजनों ने ब्लड बैंक के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है लेकिन अस्पताल से इससे साफ़ इंकार कर दिया है. उनके मुताबिक़, नितेश की मौत का ब्लड डोनेशन से कोई लेना-देना नहीं है. उसकी मौत की वजह कुछ और है.
.
Tags: Ajab Gajab, Blood Donation, Jaipur news, Khabre jara hatke, Shocking news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 09:44 IST