Rajasthan

क्या एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी… आरपीएससी के अधिकारी ने ये कहा… किरोड़ी लाल मीणा एसओजी पहुंचे… जल्द बड़ा खुलासा | SOG preparing to take big action in SI recruitment exam, Minister Kirodilal Meena reached SOG, met ADGP VK Singh

एसओजी के अफसरों ने बताया कि साल 2021 में हुई इस भर्ती परीक्षा अब फाइनल मोड पर थी। यानी अब सलेक्ट हुए थानेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनको जल्द ही राजस्थान पुलिस में लिया जाना था। लेकिन इससे पहले अब यह परीक्षा जांच में ले ली गई है। करीब दो दर्जन एसआई टारगेट पर हैं। सूचना है कि उनमें से अधिकतर ने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाए थे। उसमें वे पास हुए और अब फिजिकल पास कर ट्रेनिंग में आ गए। इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों को पेपर की कॉपी भी दी गई थी। उसके आधार पर भी वे लोग पास हुए।

टॉपर पहले ही सरकारी कर्मचारी था, लेकिन माता पिता का सपना पूरा करने एसआई बना… अब जेल जाएगा !
एसओजी के अफसरों ने बताया कि नरेश खिलेरी जो बाडमेर के एक गांव का रहने वाला है। उसकी छोटी बहन लाइब्रेरियन है और बड़ा भाई व्याख्याता है। वह खुद भी सरकारी कार्मिक था लेकिन उसे एसआई बनना था। उसने गलत तरीक से परीक्षा पास की। टॉपर बनने पर गांव ही नहीं जिला स्तर पर भी उसका स्वागत हुआ। लेकिन अब संभवतः वह जेल जा सकता है। एक इंटरव्यू में उसने कहा था कि मेरी मां मुझे पुलिस की वर्दी में देखना चाहती थी।

एसओजी अफसरों ने बताया कि जितने भी थानेदार हिरासत में लिए गए हैं, उनसे एक या दो दिन में पूछताछ पूरी हो जाएगी। उसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। एडीजी वीके सिंह ने कहा कि एक भी गलत अभ्यर्थी आगे जाने नहीं दिया जाएगा। हम जांच कर रहे हैं कि किस हद तक डमी अभ्यर्थी बिठाए गए हैं और उन्होनें कितना पैसा लिया था। पेपर की कॉपी भी बेची गई थी । यह कितने में बेची गई थी इस बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। जगदीश विश्नोई और डालूराम की भूमिका बेहद ही संदिग्ध है। जगदीश को तो दूसरी परीक्षा में पेपर लीक के लिए पकड़ा था, लेकिन उसकी दखल इस परीक्षा में भी सामने आ रही है।

क्या भर्ती परीक्षा इस मोड पर आकर रद्द होगी……..? आठ लाख ने किया था आवेदन…
राजस्थान पुलिस एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में 802 केंद्रों पर आयेजित हुआ था। यह परीक्षा सितंबर 2021 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल सात लाख 97 हजार 30 अभ्यर्थियें ने आवेदन किया था। जिसमें से सिर्फ तीन लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए। यह परीक्षा तीन चरणों में हुई थी। अब इस भर्ती परीक्षा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आरपीएससी ने इसे आयोजित कराया था। परीक्षा परिणाम आ चुके हैं और अब अंतिम चरण बचा है ट्रेनिंग का सैशन पूरा होने के बाद ये अभ्यर्थी फील्ड में आने वाले हैं। ऐसे में इस भर्ती को रद्द किया जाएगा या नहीं……..? यह फैसला सरकार के स्तर पर होना है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj