क्या था कोर्ट का रैपर हनी सिंह से ‘वो’ आखिरी सवाल? जिसके बाद पत्नी शालिनी से तलाक पर लगी मुहर
रैपर सिंगर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी का तलाक हुआ
दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने कपल को अलग होने की मंजूरी
फैमिली कोर्ट ने हनी सिंह और उनकी पत्नी के बीच ढाई साल पुराने मुकदमे को समाप्त करते हुए दोनों पक्षों को तलाक को मंजूरी दी
कोर्ट ने तलाक को मंजूरी देने से पहले हनी सिंह से पूछा कि क्या वह अब भी अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं
जिसपर हनी सिंह ने जवाब दिया कि अब साथ रहने या साथ रहने का कोई और मौका नहीं है
कोर्ट ने दोनों पक्षों के समझौते पर पहुंचने के बाद आरोप वापस ले लिया, निपटान की शर्तें सीलबंद लिफाफे में रखी गई थी
पिछले साल सितंबर में हनी सिंह ने उन्हें ₹1 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट भी सौंपा था
हानि सिंह की पत्नी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाया था
हनी सिंह की पत्नी ने कहा था कि वह डर में जी रही थी क्योंकि सिंह और उसके परिवार द्वारा उस पर मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक, यौन और आर्थिक हिंसा की गई थी
.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 18:43 IST