क्या रणनीति के तहत शील धाभाई को बदल सकती है BJP– News18 Hindi

दरअसल, जयपुर ग्रेटर नगर निगम में बीजेपी भले ही नवम्बर 2020 में हुए चुनावों में बोर्ड बनाकर सौम्या गुर्जर को मेयर बनाने में कामयाब रही हो लेकिन उसके बाद से ही सब कुछ सामान्य नहीं रहा है. करीब 7 माह पूरे भी नहीं हुए कि आयुक्त के साथ बदसलूकी के मामले में मेयर और 4 पार्षदों को निलम्बित होना पड़ा. सरकार ने बीजेपी की ही शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर की कमान सौंप दी.
अब क्या रहेगी भाजपा की रणनीति
अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर आगे क्या होगा? जानकार मानते हैं कि बीजेपी यदि मांग नहीं उठाती है तो सरकार शील धाभाई का ही कार्यकाल आगे बढ़ा सकती है. ऐसे में बीजेपी भी असमंजस में है कि आखिर आगे क्या कदम उठाया जाए ? जो चल रहा है वैसा ही न्यायिक जांच होने तक चलने दिया जाए या फिर मेयर का चुनाव करवा कर अपना नया प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए.
ये है बीजेपी में मेयर के उम्मीदवार
आपको बतातें हैं कि पार्टी यदि फिर से चुनाव करवाती है तो कौन से चेहरे मेयर पद के दावेदार हैं और किस समीकरण की वजह से है.
– शील धाभाई-
फिलहाल जयपुर की कार्यवाहक मेयर है और पूर्व में जयपुर की मेयर भी रह चुकी हैं. पार्टी नेताओं में ओम प्रकाश माथुर और अजयपाल सिंह जैसे नेताओं का पूर्व में वरदहस्त रहा है.
– सुखप्रीत बंसल-
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का वरदहस्त माना जाता है.
– भारती लख्यानी-
पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी और पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी का वरदहस्त माना जा रहा है.
– रश्मि सैनी-
विधायक नरपत सिंह राजवी का वरदहस्त माना जा रहा है.
अभी कुछ कहना जल्दबाजी- शील धाभाई
उधर कार्यवाहक मेयर शील धाभाई का कहना है कि कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा. कल क्या होगा. किसी को नहीं पता.