Ajit Pawar staked claim on NCP said NCP Party and NCP Election Symbol are mine | एनसीपी पर अजित पवार ने ठोका दावा, कहा – पार्टी और चुनाव चिन्ह है मेरा
नई दिल्लीPublished: Jul 02, 2023 05:27:24 pm
महाराष्ट्र की बड़ी पार्टी एनसीपी में आज समीकरण बदल गए हैं। एनसीपी में हुए इस बड़े ड्रामे के बाद राजनीतिक गलियारों में एक सवाल उछल रहा है। क्या एनसीपी का हाल शिवसेना जैसा होगा। एनसीपी शरद पवार से बागी अजित पवार ने एक प्रेस कांफ्रेस में दावा किया कि अब हम एनसीपी के चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे। उस पर हमारा हक है।
एनसीपी शरद पवार से बागी अजित पवार
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को खुली चुनौती देते हुए आज रविवार को उनके भतीजे अजित पवार महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। और महाराष्ट्र सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की। इसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार को चुनौती देते हुए कहा, अब हम पार्टी के चिह्न के लिए लड़ाई लड़ेंगे। अजित पवार ने दावा किया है उनको 40 विधायकों और 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है। साथ ही अजित पवार ने ऐलान किया वो और उनकी पार्टी एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।